Brother commits suicide after his sister was molested in Sirsa:सिरसा में बहन से छेड़छाड़ के बाद भाई ने की आत्महत्या: आरोपी युवक ने की थी मारपीट और जातिसूचक गालियां दी

सिरसा में बहन से छेड़छाड़ के बाद भाई ने की आत्महत्या: आरोपी युवक ने की थी मारपीट और जातिसूचक गालियां दी

सिरसा में बहन से छेड़छाड़ के बाद भाई ने की आत्महत्या: आरोपी युवक ने की थी मारपीट और जातिसूचक गालियां दी

Brother commits suicide after his sister was molested in Sirsa:

Brother commits suicide after his sister was molested in Sirsa: सिरसा में एक दुखद घटना सामने आई है। नाथूसरी चोपटा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी बहन से छेड़छाड़ के मामले में आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के दिन युवती के भाई और आरोपी युवक के बीच हाथापाई हुई थी। आरोपी युवक युवती से छेड़छाड़ कर रहा था। भाई ने यह देखा तो उसका गुस्सा भड़क गया। इस पर दोनों में झगड़ा और मारपीट हुई। आरोपी ने जातिसूचक गालियां भी दीं और केस दर्ज कराने की धमकी दी।

पुलिस के मुताबिक, युवती के भाई को डर था कि आरोपी उसके खिलाफ केस दर्ज करवा देगा। इसी कारण उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, उत्पीड़न और अनुसूचित जाति उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।

जसानियां गांव के रहने वाले आरोपी मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

जानिए पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, युवती की उम्र करीब 21 साल है और 12वीं तक पढ़ी है, वहीं आरोपी युवक की उम्र करीब 23 साल है। युवक और युवती की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों की आपस में फोन पर बात होने लगी। तीन दिन पहले युवक, युवती से मिलने के लिए उसके घर चला गया। उसी दौरान वह रंगेहाथ युवती के साथ पकड़ा गया और विवाद हो
गया।
वीरवार को युवती के भाई ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे सिरसा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।
पीड़िता ने शिकायत में बताया- जबरन किस किया
थाना प्रबंधक निरीक्षक राधेश्याम के अनुसार, घटना 9 सितंबर 2025 की है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी मुकेश उसके घर आया और जबरन किस करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने जातिसूचक गालियां दी और पीड़िता के भाई आजाद से हाथापाई की।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जांच डीएसपी राज सिंह को सौंपी गई है। आरोप की गंभीरता को देखते हुए SC/ST एक्ट की अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी गईं। घटना से आहत होकर पीड़िता के भाई आजाद ने जहरीला पदार्थ खा लिया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज हिसार में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस पर पुलिस ने मामले में धारा 108 BNS भी जोड़ दी।