गर्दन काटी, कटे हुए सिर को फुटबॉल की तरह लात मारी, पार्किंग में रखा खून से लथपथ सिर, फिर डस्टबिन में फेंका, वीडियो
- By Bharat --
- Saturday, 13 Sep, 2025

Indian Man Murdered in America
Indian Man Murdered in America : अमेरिका के टेक्सास में बेरहमी से भारतीय मूल के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वाशिंग मशीन को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने भारतीय व्यक्ति का सिर ही धड़ से अलग कर दिया, वो भी उसकी पत्नी और बच्चों के सामने। खून से लथपथ शरीर जैसे ही जमीन पर गिरा तो आरोपी ने उसके सिर को फुटबॉल की तरह लात मारी। इसके बाद हाथ में सिर लेकर बाहर पार्किंग में रख दिया। इसके बाद खून से लथपथ कटे हुए सिर को बाल से पकड़कर पार्किंग के कोने में पड़े एक डस्टबिन में फेंक दिया। यह खौफनाक मंजर वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया। इतनी बेरहमी से दी गई वारदात के बाद से हर भारतीय में गुस्से की लहर फूट रही है।
टूटी वाशिंग मशीन इस्तेमाल करने से रोका था
बताया जाता है कि यह तकरार वाशिंग मशीन को लेकर हुई थी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि उक्त शख्स ने बेरहमी से भारतीय की सिर काटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक विवाद चंद्रमौली नागमल्लैया ने अपने एक सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज को टूटी हुई वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करने से रोका था। इसी को लेकर बहस हो गई। इसके बाद मार्टिनेज ने चंद्रमौली पर कई बार चाकू से वार कर घायल कर दिया और फिर उसकी पत्नी व बच्चों के सामने ही सिर भी धड़ से अलग कर दिया।
सीसीटीवी वीडियो में वारदात कैद
सीसीटीवी वीडियो में चंद्रमौली मोटल के पार्किंग लॉट में मदद मांगता दिख रहा है। तभी योर्डानिस उनका पीछा करता आया और एक चौड़ा व भारी ब्लेड वाले चाकू से वार करने शुरू कर दिए। इस दौरान चंद्रमौली की पत्नी और बेटे, जो मोटल के फ्रंट ऑफिस में थे, बाहर आए और आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन योर्डानिस ने उन्हें पीछे धकेल दिया। इसके बाद योर्डानिस ने चंद्रमौली का सिर ही धड़ से अलग कर दिया।