Another youth from Karnal, Haryana died in America: हरियाणा के करनाल के एक और युवक की अमेरिका में मौत, ट्रक में डीजल टैंक फटने से आग लगी
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

हरियाणा के करनाल के एक और युवक की अमेरिका में मौत, ट्रक में डीजल टैंक फटने से आग लगी

 Another youth from Karnal

Another youth from Karnal, Haryana died in America,

 Another youth from Karnal, Haryana died in America: अमेरिका के अर्कनास में एक दर्दनाक सड़क हादसे में करनाल के रहने वाले अमित कुमार की मौत हो गई। हादसा 11 सितंबर की सुबह साढ़े 9 बजे अर्कनास आई-40 हाईवे के एक्जिट 166 पर हुआ। 

अमित फ्यूल पंप से डीजल भरवाकर निकल रहा था। इसी दौरान एक ओवरसाइज लोडेड ट्रक ने उनके ट्रक को दाहिनी तरफ से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क किनारे पेड़ों से टकरा गया। इस दौरान कैबिन के डीजल टैंक में विस्फोट हो गया। कुछ ही देर में पीछे का टैंक भी फट गया और पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया। अमित आग की लपटों में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए।

अमित मूल रूप से पानीपत के कुराना गांव के रहने वाले थे। उनका परिवार पिछले 20 सालों से करनाल की नई अनाज मंडी के पास रह रहा है। अमित के पिता का निधन तब हुआ था जब उनके बड़े भाई अंकित महज 6 साल के थे। मां ने अकेले दोनों बेटों को पाला।

अंकित 2016 में डंकी रूट से अमेरिका गए और वहीं बस गए। अमित भी अमेरिका जाना चाहते थे। परिवार ने जमीन बेचकर 60 लाख रुपए खर्च किए और 2023 में अमित भी डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे। उन्हें वहां पहुंचने में करीब 7 महीने लगे। पहले उन्होंने स्टोर में काम किया और फिर ट्रक ड्राइवर का लाइसेंस बनवाकर ड्राइविंग शुरू की।

हादसे से महज 15 मिनट पहले अमित ने अपने भाई से फोन पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह ट्रक खाली करके लौट रहे हैं और डीजल भरवा लिया है। यह उनकी आखिरी बातचीत साबित हुई।