केन्द्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन 13 सितंबर को रूपनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

केन्द्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन 13 सितंबर को रूपनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

Flood Fury in Punjab

Flood Fury in Punjab

रूपनगर, 12 सितंबर: Flood Fury in Punjab: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन 13 सितंबर को पंजाब के रूपनगर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न गांवों में जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और राहत सामग्री वितरित करेंगे।
डॉ. मुरुगन अपने दौरे की शुरुआत शाहपुर बेला गांव से करेंगे, जहां वे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर हालात की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे हरिवाल गांव पहुंचेंगे, जहां वे प्रभावित परिवारों से संवाद करेंगे और राहत सामग्री वितरित करेंगे।
दोपहर भोजन के बाद वे भानूपाली से बेला ध्यानी गांव जाएंगे और वहां भी राहत सामग्री वितरित कर स्थिति का जायजा लेंगे। इसके पश्चात नंगल स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर का दौरा करेंगे, जहां बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण करेंगे।
शाम 5:30 बजे डॉ. मुरुगन, रूपनगर के उपायुक्त के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे रात को रूपनगर के कैनाल रेस्ट हाउस में रुकेंगे।
अगले दिन, 14 सितंबर को डॉ. मुरुगन कैनाल रेस्ट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे चंडीगढ़ में एक स्थानीय कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।