AAP MLA Harmeet Pathanmajra: पंजाब AAP विधायक पुलिस हिरासत से फरार; करनाल से पकड़कर पटियाला ला रही थी टीम

पंजाब AAP विधायक पुलिस हिरासत से फरार; करनाल से पकड़कर पटियाला ला रही थी टीम, साथियों संग गोलीबारी कर भागने की खबर

Punjab Sanour AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra Escaped From Police   Custody

Punjab Sanour AAP MLA Harmeet Singh Pathanmajra Escaped From Police Custody

AAP MLA Harmeet Pathanmajra: पंजाब के सनौर से आम आदमी पार्टी विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को पटियाला पुलिस ने मंगलवार सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद पठानमाजरा पुलिस के चंगुल से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, हरमीत सिंह पठानमाजरा ने साथियों संग भागने के दौरान पुलिस टीम पर गोलीबारी भी की है। साथ ही पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की गई। इस घटनाक्रम में पुलिस के एक कर्मी के घायल होने की भी खबर है।

स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर के साथ फरार हुए पठानमाजरा

बताया जा रहा है कि, पटियाला पुलिस की टीम को इनपुट मिला था कि हरमीत सिंह पठानमाजरा करनाल के एक गांव के पास मौजूद हैं। जिसके बाद पटियाला पुलिस ने सुबह पहुंचकर पठानमाजरा को धर-दबोचा। लेकिन गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस थाने लाने के दौरान अचानक हरमीत सिंह पठानमाजरा के साथी और समर्थक गाड़ियों से वहां पहुंच गए। इस बीच पठानमाजरा को छुड़ाने की कोशिश में समर्थकों की पुलिस से बहस और धक्क-मुक्की हुई।

जहां इसी बीच हरमीत सिंह पठानमाजरा साथियों संग स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर के साथ भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने आगे जाके फॉर्च्यूनर कार पकड़ ली। लेकिन स्कॉर्पियो कार का पीछा अभी किया जा रहा है। बताया जा रहा है इसी स्कॉर्पियो कार में हरमीत सिंह पठानमाजरा मौजूद हैं। इस मामले में हरियाणा पुलिस की भी मदद ली जा रही है। पंजाब पुलिस के अफसर लगातार हरियाणा पुलिस के अफसरों के साथ संपर्क में हैं। पंजाब और हरियाणा पुलिस दोनों की टीमें पठानमाजरा की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई में जुटी हैं।

पकड़ी गई फॉर्च्यूनर कार का वीडियो, हथियार मिले

 

पठानमाजरा के खिलाफ रेप मामले में एक्शन

जानकारी के मुताबिक, हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ एक पुराने मामले में आईपीसी की धारा 376 के तहत रेप का केस दर्ज किया गया है। जिसके तहत पटियाला पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की। इससे पहले आप विधायक पठानमाजरा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, उनके खिलाफ एक पुराने मामले में आईपीसी की धारा 376 के तहत पंजाब पुलिस ने नया मामला दर्ज किया है। उनके गनमैन वापस ले लिए गए हैं। इससे उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।

पठानमाजरा ने आरोप लगाया था कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी टीम पंजाब सरकार में दखलअंदाजी कर पंजाब पर राज करने की कोशिश कर रही है और पंजाब की आवाज़ दबा रही है। पठानमाजरा ने कहा कि मैंने दिल्ली की दखलअंदाजी पर सवाल उठाकर अपने करियर की परवाह नहीं की है। इसलिए पंजाब के लोगों को मेरा साथ देना चाहिए। पठानमाजरा ने कहा कि, एक के बाद एक विधायक पर पर्चे हो रहे हैं। लेकिन मैं पर्चे से नहीं दबता। मगर आज मेरे ऊपर हुआ है, कल को और विधायक इसकी जद में होंगे। पठानमाजरा ने सभी विधायकों और मंत्रियों से समय रहते जागने की अपील की।