Punjab Congress Leaders Joins BJP| पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका; सुनील जाखड़ का दांव, अश्विनी सेखड़ी को भाजपा में शामिल किया
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका; सुनील जाखड़ का दांव, इस नेता को BJP में शामिल कराया, साथ में और भी कई नेताओं की एंट्री

 Punjab Congress Leaders Joins BJP

Punjab Congress Leaders Joins BJP

Punjab Congress Leaders Joins BJP: पंजाब भाजपा में प्रधान बनाए जाने के बाद सुनील जाखड़ राजनीतिक पिच पर जमकर खेल रहे हैं। जाखड़ ने दूसरी पार्टियों को झटका देना शुरू कर दिया है और पंजाब में भाजपा खेमे को बढ़ाने और मजबूत बनाने में जुट गए हैं। दरअसल, मंगलवार को सुनील जाखड़ ने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया। जाखड़ ने अपने करीबी और बटाला से कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी को भाजपा में शामिल कर लिया। अश्विनी सेखड़ी के साथ और भी कई नेता भाजपा में शामिल हुए। जाखड़ ने खुद सभी का पार्टी में स्वागत किया।

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि, कांग्रेस अपनी जड़ों से हिल चुकी है और अब घुटने टेक रही है। जैसे हाल ही में आम आदमी पार्टी के सामने टेक दिए। जाखड़ ने कहा कि, कांग्रेस में सिर्फ कुर्सी की लड़ाई है और इसके अलावा वहां कुछ नहीं। भाजपा में शामिल हुए अश्विनी सेखड़ी ने कहा कि, कांग्रेस मेरिट नहीं सिर्फ मनी के हिसाब से चलती है। वहां नेताओं की कदर नहीं और इसीलिए अब कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं रहा।

Punjab Congress Leaders Joins BJP
Punjab Congress Leaders Joins BJP