सरकारी फाइलों में उलझी टीजीटी अंग्रेजी अध्यापकों की पदोन्नति

सरकारी फाइलों में उलझी टीजीटी अंग्रेजी अध्यापकों की पदोन्नति

सरकारी फाइलों में उलझी टीजीटी अंग्रेजी अध्यापकों की पदोन्नति

सरकारी फाइलों में उलझी टीजीटी अंग्रेजी अध्यापकों की पदोन्नति

विभागीय कमेटी भी दे चुकी है दो बार मंजूरी

दो माह से शिक्षा मंत्री व निदेशालय अटकी फाइल

चंडीगढ़। हरियाणा में तैनात टीजीटी अंग्रेजी और एसएस अध्यापकों की पदोन्नति फाइल पिछले कई माह से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है। यह फाइल एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच घूम रही है और अध्यापकों को पदोन्नति को लेकर इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है। टीजीटी अंग्रेजी के शिक्षकों ने बैठक करसरकार से जल्द सूची जारी करने का आग्रह किया है। अध्यापकों ने कहा है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा।  
हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रधान सतपाल सिंधु, मदन कौशिक, सतबीर कश्यप, महेंद्रगढ़ से लीलाराम ने बताया कि करीब 1250 टीजीटी अंग्रेजी व एसएस मास्टर से पीजीटी पद के विभिन्न विषयों अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र सहित अन्य पर पदोन्नति होनी है। जिसे लेकर तमाम प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। लंबे इंतजार के बाद 12 जनवरी 2022 को विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। मगर दो माह का समय बीतने के बाद भी टीजीटी अंग्रेजी के शिक्षकों को पीजीटी अंग्रेजी सहित अन्य विषय के पदों पर पदोन्नति प्रदान नहीं की गई। 
आरोप है कि इन शिक्षकों से अलग कुछ अन्य टीजीटी, जो पदोन्नति सर्विस नियमों को पूरा नहीं करते, वह बाधा बन रहे हैं। जिसके चलते फाइल शिक्षा मंत्री और निदेशालय के बीच घूम रही है जबकि विभाग अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस संबंध में उनका प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मुलाकात भी करेगा। हसला के पूर्व प्रधान दयानंद दलाल का कहना है कि सरकार तीन साल से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे टीजीटी अंग्रेजी के शिक्षकों को पीजीटी अंग्रेजी के पदों पर पदोन्नति प्रदान करे ताकि नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों को अध्यापक मिल सकें।