चुनावों को लेकर पुलिस ने चलाई चैकिंग मुहिम
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

चुनावों को लेकर पुलिस ने चलाई चैकिंग मुहिम

चुनावों को लेकर पुलिस ने चलाई चैकिंग मुहिम

चुनावों को लेकर पुलिस ने चलाई चैकिंग मुहिम

मोहाली। चुुनावों के मद्देनजर थाना खरड़ सिटी, खरड़ सदर तथा थाना बलौंगी के एसएचओ द्वारा पुलिस पार्टी समेत विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग की गई। वहीं क्षेत्र में स्थिल होटलों, रैस्टोरेंटस तथा पीजी सैंटरों की जांच भी की जा रही है। पुलिस द्वारा होटलो, रैस्टोरेंटस तथा पीजी सैंटरों में रह रहे मेहमानों सबंधी जानकारी भी हासिल की गई। इस अवसर पर बलौंगी थाना के एसएचओ इंस्पैक्टर सुनील कुमार ने होटल, रैस्टोरेंटस तथा पीजी सैंटर मालिको को अपील करते हुये कहा कि वह अपने मेहमानों सबंधी पूरी जानकारी पहचान पत्रों समेत पुलिस स्टेशन में दें। उन्होने हथियार धारकों को भी अपील की कि विधान सभा चुनावों से पहले पहले अपने अपने हथियार थाने में जमा करवा दें, अन्यथा हथियारों के लाईसेंस रद्द कर दिये जायेगें और बनती कानूनी कार्रवाही की जायेगी। खरड़ पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में स त सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे है। थाना सिटी खरड़ के एसएचओ इंस्पैक्टर विजय कुमार शर्मा द्वारा शहर के अलग अलग हिस्सों में नाकाबंदी करके खरड़ पुलिस तथा पैरा मिल्टरी फोर्स द्वारा वाहनों की चैकिंग की गई। इस अवसर पर एसएचओ ने कहा कि विधान स ाा चुनावों मद्देनजर शहर में बाहर से आने वाले वाहनों पर पूरी नजर रखी जा रही है और शहर में स त सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि चुनावों के दौरान किसी भी समाज विरोधी तत्व को माहौल खराब करने की इजाजत नही दी जायेगी। इस अवसर पर उन्होने शहरवासियों को अपील करते हुये कहा कि पुलिस और सिविल प्रशासन को पूरा सहयोग दें। उन्होने कहा कि शहर में जगह जगह नाकाबंदी करके चौबीस घंटे पैट्रोलिंग की जा रही है।