एन के शर्मा ने विधानसभा में कभी नहीं उठाई हलके की समस्याएं
BREAKING
मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे भारी मन से आया हूं; दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी, ऐक्शन का ऐलान रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का ट्रेलर लॉन्च नहीं होगा कल, फैंस को करना होगा इंतजार, मेकर्स ने इस वजह से बदला प्लान

एन के शर्मा ने विधानसभा में कभी नहीं उठाई हलके की समस्याएं

एन के शर्मा ने विधानसभा में कभी नहीं उठाई हलके की समस्याएं

एन के शर्मा ने विधानसभा में कभी नहीं उठाई हलके की समस्याएं

भाजपा प्रत्याशी ने मुबारिकपुर व डेराबस्सी में किया प्रचार

अपनी सरकार में कोई प्रोजैक्ट लाने में असफल रहे विधायक

डेराबस्सी। डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव खन्ना ने कहा है कि हलका विधायक एन के शर्मा कभी भी इस इलाके की आवाज नहीं बन सके हैं। विधानसभा में उन्होंने कभी भी इस क्षेत्र की समस्याओं को नहीं उठाया।
संजीव खन्ना आज चुनाव प्रचार के दौरान मुबारिकपुर तथा डेराबस्सी की विभिन्न कालोनियों में लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि पांच साल अकाली सरकार में सीपीएस रहने वाले एन के शर्मा इस इलाके के लिए कोई भी बड़ा प्रोजैक्ट लेकर आने में असफल रहे हैं।
डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं की भरमार है लेकिन शर्मा ने कभी भी इन समस्याओं के समाधान हेतु विधानसभा में आवाज नहीं उठाई। संजीव खन्ना ने क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया कि वह भाजपा को चुनें। भाजपा सरकार में न केवल विकास योजनाओं को लागू किया जाएगा बल्कि वह इस क्षेत्र की आवाज बनकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गांधी, कमल गुप्ता, पोलाराम गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, नरेश कुमार गुप्ता, पवन गोयल,सुरेश देवी,मनोज कपूर जीरकपुर व्यापार मंडल प्रधान नवीन सांगवान समेत कई गणमान्यों ने खन्ना के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।