मनीष बांसल को गाँवों में मिल का ज़बरदस्त समर्थन
BREAKING
भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे भारी मन से आया हूं; दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी, ऐक्शन का ऐलान

मनीष बांसल को गाँवों में मिल का ज़बरदस्त समर्थन

मनीष बांसल को गाँवों में मिल का ज़बरदस्त समर्थन

मनीष बांसल को गाँवों में मिल का ज़बरदस्त समर्थन

बरनाला 11 फरवरी: पंजाब में 16वीं विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी पूरी तरह से प्रचार कर रहे हैं।मनीष बांसल बरनाला निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के लगभग एक दर्जन विभिन्न गांवों और कस्बों में जोरदार प्रचार किया।  सभा को संबोधित करते हुए बांसल ने मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की भी अपील की।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चरणजीत चन्नी स्वयं बरनाला से सटे भदौड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री तक सीधी पहुंच मिलेगी और इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद जिले में विकास  कार्यों का पहिया और तेज होगा।   उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन है जो इस बार कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेंगे और अन्य पार्टियों के झूठे ढोंग का शिकार नहीं होंगे।  इस मौके पर कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, जिलाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह लककी पकखो , सुखजीत कौर सुखी, जसमेल सिंह डेयरी वाला, जसविंदर सिंह टिल्लू, बलदेव सिंह भूचर, राजीव लुबी, परमजीत सिंह पकखो , जगतार सिंह, अमरजीत सिंह, रजनीश बंसल आलू. , अजय कुमार, हरबंस सिंह, मलकीत सिंह, सरबजीत सिंह, गुरमीत सिंह, मुख्तियार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।