सेक्टर 26 में देर रात युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा क्लब का बिल ना देने को लेकर हुआ विवाद
Late night high voltage drama
दों युवतियाँ और नितीश सेक्टर 26 तलातूम क्लब में पार्टी करने आये थे
युवती ने सेक्टर 26/27 चौक पर मैनेजर की गाड़ी को टक्कर मारी
युवती ने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से भी बतमीजी की
पुलिस ने युवती की गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की
देर रात युवती और उसके साथियों का कराया मेडिकल
चंडीगढ़ ( कपिल नागपाल ) : Late night high voltage drama: चंडीगढ़ के सेक्टर 26 तलातूम क्लब में बिल को लेकर दिल्ली से पार्टी करने आये युवती और युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला | यह मामला 10 :30 का हैं जब तलातूम क्लब के मैनेजर विनय ने युवती से बिल माँगा तो युवती ने वहाँ मौजूद क्लब के स्टाफ के साथ बतमीजी की | जिसके बाद पार्टी करने आई युवती और नितीश ने गाड़ी को तेज रफ्तार में क्लब के स्टाफ के ऊपर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की | बाल बाल बचे क्लब के स्टॉफ | जिसके बाद युवती वहाँ से गाड़ी निकाल कर सेक्टर 26 /27 चौक पर पहुंचे तो उनके आगे क्लब मैनेजर की गाड़ी को पीछे से हिट किया | जिसके बाद क्लब मैनेजर विनय ने इसकी सुचना पुलिस कण्ट्रोल रूम पर दी कुछ देर पर पुलिस पार्टी समेत सेक्टर 26 थाना पुलिस पहुंची | मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों से भी युवती बहसने लगी | पुलिस पार्टी ने युवती की गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई | क्लब के मैनेजर ने युवती के खिलाफ सेक्टर 26 थाना पुलिस को शिकायत दी हैं | शिकायत के आधार पर देर रात महिला पुलिस कर्मियों के साथ युवती का सेक्टर 16 में मेडिकल कराया गया | हालाँकि खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा युवती और उसके साथियों पर कोई मामला दर्ज नहीं किया |
क्लब के मैनेजर विनय ने चंडीगढ़ दिनभर से बात करते कहा युवती और उसके साथियों ने मेरे साथ और क्लब स्टाफ के साथ बतमीजी की और गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की | जब मैंने उनको रोकना चाहा तो उन्होंने मेरी गाड़ी को भी सेक्टर 26/27 चौक पर पीछे से मारी टक्कर | मैंने इसकी शिकायत सेक्टर 26 थाना पुलिस को दी हैं उम्मीद हैं की पुलिस इसमें युवती और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी |