चलती कार में आतिशबाजी! मर्सिडीज की विंडो से लटक हुड़दंगियों ने जलाए पटाखे

चलती कार में आतिशबाजी! मर्सिडीज की विंडो से लटक हुड़दंगियों ने जलाए पटाखे

Fearless Huddangi in Ghaziabad

Fearless Huddangi in Ghaziabad

गाजियाबाद। Fearless Huddangi in Ghaziabad: जिले में वाहनों से स्टंटबाजी व हुड़दंगियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। शनिवार रात पुलिस आफिस व कलक्ट्रेट के सामने हापुड़ रोड का एक नया वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित(video broadcast on internet media) हुआ। इसमें चलती हुई बीएमडब्ल्यू व मर्सिडीज कार की छत पर आतिशबाजी की जा रही है जबकि तीसरी अल्टो कार से युवक बाहर लटके हुए हैं।

प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीनों कार बरामद कर उन्हें सीज कर दिया। कारों के साढ़े 12-12 हजार रुपये के चालान किए गए हैं।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में साहिबाबाद शहीदनगर के शौकीन, सुहेल व शालीमार गार्डन का नदीम है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि मसूरी में उनके दोस्त जुनैद की शादी थी। वह शालीमार गार्डन से बारात में शामिल होकर मसूरी जा रहे थे।

इस दौरान रास्ते में उन्होंने कार की छत पर आतिशबाजी की। बता दें कि रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुए थे। 54 सेकंड के वीडियो में एक कार में युवक कार की खिड़की से बाहर निकलकर आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं तो दूसरी कार में से युवक खिड़कियों से निकलकर बैठे नजर आ रहे हैं।

कविनगर पुलिस इन वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपितों की तलाश में टीमों का गठन किया और 24 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

यह पढ़ें:

22 साल से होली पर मायके नहीं गई पत्नी... इसलिए बहुत नाराज है... इंस्पेक्टर का छुट्टी के लिए पत्र वायरल

10-10 रुपए के पाउच में बिक रही मौत! त्योहारों के मद्देनजर बेची जा रही जहरीली शराब

माफिया अतीक के दोनों बेटे भेजे गए बाल सुधार गृह: धूमनगंज थाने की पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश की; अशरफ की जमानत अर्जी खारिज