हरियाणा की वाईस चेयरमैन श्रीमती सुषमा गुप्ता के अपने निवास पर "होली मिलन" समारोह का आयोजन किया गया

हरियाणा की वाईस चेयरमैन श्रीमती सुषमा गुप्ता के अपने निवास पर "होली मिलन" समारोह का आयोजन किया गया
चंडीगढ़, 13 मार्च - भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा की वाईस चेयरमैन श्रीमती सुषमा गुप्ता के चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित मकान नम्बर 315 में अपने निवास पर "होली मिलन" समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल महमहिम बंडारू दत्तात्रेय तथा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भी शिरकत की।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी , हरियाणा के चेयरमैन एवं राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने इस अवसर पर सभी लोगों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे, उत्साह, सोहार्द और एकता का पर्व है। यह पर्व न सिर्फ हमें अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर आपसी संबंध मधुर करने का अवसर देता है बल्कि समाज को आपस में जोड़ने का भी काम करता है। उन्होंने कहा कि होली के पर्व का सामाजिक, सांस्कृतिक एवं पारंपरिक महत्व है।
विधानसभा के स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भी रेडक्रॉस की वाईस चेयरमैन श्रीमती सुषमा गुप्ता, उनके पति समाजसेवी श्री प्रमोद गुप्ता समेत अन्य लोगों को होली मिलन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रेडक्रॉस की वाईस चेयरमैन श्रीमती सुषमा गुप्ता ने होली मिलन समारोह में आए हुए लोगों का मस्तक पर पुष्प से हल्दी-चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया और लोगों को रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में हरियाणा राजभवन तथा रेडक्रॉस के स्टेट ऑफिस का स्टॉफ भी शामिल हुआ