Haryana: युवती का कटा सिर मिला... फिर कुछ ही दूरी पर पड़ा था धड़, इधर पास में युवक की भी लाश मिली
BREAKING
शैक्षिक उत्कृष्टता समारोहः संत निरंकारी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा गौरवशाली उपलब्धियों का भव्य उत्सव आयोजित  CM नायब सैनी की डॉक्टरों से अपील; कहा- जनता को दिक्कत हो रही, डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लें, 4 में से 3 मांगे सरकार ने मानी हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद

Haryana: युवती का कटा सिर मिला... फिर कुछ ही दूरी पर पड़ा था धड़, इधर पास में युवक की भी लाश मिली

Dead body of Girl and Boy found in Rewari Haryana

Dead body of Girl and Boy found in Rewari Haryana

Haryana News : हरियाणा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है| बताया जाता है कि, रेवाड़ी जिले में एक युवती दो हिस्सों में मिली है यानि दो हिस्सों में युवती की लाश बरामद की गई है| इसके साथ ही बेहद चौंकाने वाली बात यह है कि युवती के साथ ही एक युवक की भी लाश बुरी हालत में बरामद हुई है| हालांकि अभी दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की लाश को सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है|

रेलवे ट्रैक के पास मिली दोनों की लाश...

दरअसल, इन दोनों की लाश रेलवे ट्रैक के पास से बरामद की गई है| मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात जब दिल्ली जा रही एक ट्रेन आउटर सिग्नल पर रुकी तो उस दौरान एक लाश पड़ी होने की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई| जहां सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर छानबीन की तो एक युवती का बिना सिर वाला धड़ पड़ा हुआ था| इसके बाद जब रेलवे पुलिस ने आस-पास का और जायजा लिया तो धड़ से कुछ ही दूर पर युवती का कटा हुआ सिर भी मिल गया| इसके साथ ही इस दौरान एक युवक की भी लाश रेलवे पुलिस के हाथ लगी| जो कि काफी बुरी हालत में थी|

प्रेमी जोड़ा होने की आशंका...

फिलहाल, रेलवे पुलिस ने दोनों की लाश को सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है और इनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है| वहीं, दूसरी ओर यह आशंका जताई जा रही है कि युवक और युवती प्रेमी जोड़ा हैं जिन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी| बरहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है|