कांग्रेस ने ढकौली अस्पताल को फाइलों में ही किया अपग्रेड:संजीव खन्ना
BREAKING
भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे भारी मन से आया हूं; दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले पीएम मोदी, ऐक्शन का ऐलान

कांग्रेस ने ढकौली अस्पताल को फाइलों में ही किया अपग्रेड:संजीव खन्ना

कांग्रेस  ने ढकौली अस्पताल को फाइलों में ही किया अपग्रेड:संजीव खन्ना

कांग्रेस ने ढकौली अस्पताल को फाइलों में ही किया अपग्रेड:संजीव खन्ना

ढकौली की सोसायटियों में भाजपा प्रत्याशी का हुआ स्वागत

भाजपा की सरकार आते ही ढकौली अस्पताल में तैनात होंगे डाक्टर

जीरकपुर। डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव खन्ना ने जीरकपुर की स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा है कि नगर परिषद चुनाव के दौरान ढकौली के जिस अस्पताल को अपग्रेड किया गया था वहां आजतक डाक्टर नहीं पहुंचे हैं। कांग्रेस की सभी घोषणाएं कागजी हैं।
संजीव खन्ना आज चुनाव प्रचार अभियान के दौरान न्यू जैनरेशन अपार्टमेंट, एमएस एन्कलेव, बसंत विहार, कुशल एन्कलेव तथा हरमिलाप नगर में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज जीरकपुर से अधिक पहचान ढकौली की है। क्योंकि यहां भारी संख्या में सोसायटियां बस गई हैं। इसके बावजूद ढकौली में रहने वाले लाखों लोगों को इलाज के लिए पंचकूला व चंडीगढ़ की तरफ जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था।  ढकोली में बढ़ती जनसंख्या के लिहाज से ढकोली अस्पताल में बेड कम है जबकि यह 200 बेड का अस्पताल चाहिए।  
उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव के दौरान लाभ लेने के लिए कांग्रेस ने ढकौली अस्पताल को अपग्रेड करने के नाम पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था लेकिन एक साल बाद भी यहां न तो डाक्टर आए हैं और न ही बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। संजीव खन्ना ने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के बाद सबसे पहले ढकौली अस्पताल को सरकारी फाइलों से बाहर निकालकर वास्तविक रूप से अपग्रेड किया जाएगा। 
इस मौके अलका सैनी, पूजा बत्रा, चंद्रिमा मिश्रा, हरिंदर खन्ना, मीनाक्षी खन्ना, राजीव राठौ,  सुनीता भट्ट, सुरेश खटकड़, विजय शर्मा, सुमन शर्मा,ज्योति खटकड़ समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।