बरनाला में बीजेपी को झटका , बंसल को दिया समर्थन
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

बरनाला में बीजेपी को झटका , बंसल को दिया समर्थन

बरनाला में बीजेपी को झटका

बरनाला में बीजेपी को झटका , बंसल को दिया समर्थन

बरनाला। भाजपा के वरिष्ठ नेता महंत हरिंदर दास तोता (धनोला खुर्द) ने भाजपा को विदाई दी और एडब्ल्यूपी कोषाध्यक्ष व पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल और पूर्व विधायक सुरिंदर पाल सिंह सिबिया के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया.  इस बीच पवन कुमार बंसल ने पार्टी की पगड़ी पहनकर उनका स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनका पूरा सम्मान किया जाएगा.
 इस बीच, पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने 
 मनीष बंसल को जिताने की अपील करते हुए कहा कि मनीष बंसल की जीत से न सिर्फ वे विधायक होंगे बल्कि विधायक के तौर पर पूरे क्षेत्र को उन पर गर्व होगा.  उन्होंने कहा कि विधानसभा की सीढ़ियां चढ़ने के बाद क्षेत्र के युवाओं को स्वस्थ रखने के लिए विशेष खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा और क्षेत्र के लोग इलाज के लिए विदेशी शहरों में नहीं जाएंगे क्योंकि 2 अक्टूबर को नींव पड़ी थी. हलका बरनाला में (महात्मा गांधी) जयंती के अवसर पर रखे गए मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का शिलान्यास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।  उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि 20 फरवरी को पंजा चिन्ह को दबाकर बरनाला निर्वाचन क्षेत्र सहित पूरे पंजाब में कांग्रेस पार्टी द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों को जीत दर्ज करवाए ताकि बरनाला निर्वाचन क्षेत्र सहित पंजाब का चहुंमुखी विकास हो सके।