BJP made a panel of three to five contenders for civic bodies
BREAKING
पंजाब में पुलिस-गैंगस्टरों में ताबड़तोड़ मुठभेड़; जवाबी कार्रवाई में 1 गैंगस्टर को लगी गोली, बड़ी वारदात करने की फिराक में थे दोनों सावधान ! आ रहे फर्जी ई-चालान; पंचकूला पुलिस की एडवाइजरी; केवल सरकारी वेबसाइट पर ही करें भुगतान चोरी का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार; तीन दिन पहले सब्जी मंडी में लोगों ने दबोचा, मेडिकल के वक्त फरार; दो पुलिस कमी सस्पेंड चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई गईं; कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते प्रशासन का फैसला, जानिए अब कब खुलेंगे स्कूल डोनाल्ड ट्रंप का फिर से 'टैरिफ अटैक'; धमकी- किसी भी देश ने अगर ईरान के साथ बिजनेस किया तो उस पर इतना और टैरिफ लगेगा

भाजपा ने निकायों के लिए बनाया तीन से पांच दावेदारों का पैनल

BJP made a panel of three to five contenders for civic bodies

BJP made a panel of three to five contenders for civic bodies

BJP made a panel of three to five contenders for civic bodies- चंडीगढ़। हरियाणा में मंगलवार से जहां निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है वहीं भाजपा ने अब तक आए आवेदनों के आधार पर प्रत्येक निगम क्षेत्र में तीन से पांच दावेदारों के पैनल बनाया है। इस पैनल को हाईकमान के पास भेजा जाएगा। जिसमें से प्रत्याशियों को ऐलान किया जाएगा।

हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, पानीपत, हिसार, करनाल, रोहतक व यमुनानगर नगर निगम तथा गुरुग्राम जिले में पटौदी, कुरुक्षेत्र जिले में थानेसर, सिरसा तथा अंबाला छावनी नगर परिषदों में चुनाव होंगे। इसके अलावा सोनीपत व अंबाला में केवल मेयर पद के लिए चुनाव होंगे। इस कार्यक्रम के अनुसार हरियाणा की दस सीटों पर मेयर के लिए चुनाव होगा। यह चुनाव विधायक की तरह होगा। जिसमें जनता स्वयं अपना मेयर चुनेगी।

हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाए जाने के बाद भाजपा के पास कांग्रेस व अन्य दलों के मुकाबले अधिक आवेदन आ रहे हैं। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के अनुसार पार्टी निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। भाजपा ने इस चुनाव के लिए ट्रिपल इंजन सरकार का नारा दिया है। उन्होंने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में मेयर तथा परिषद चेयरमैन के लिए पैनल बना लिया गया है। प्रत्येक पैनल में तीन से पांच मजबूत दावेदारों के नाम शामिल किए गए हैं। एक बैठक और की जाएगी। जिसमें पैनल की छंटनी करके फाइनल पैनल को हाईकमान के पास भेज दिया जाएगा। हाईकमान की स्वीकृति से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा।