हलका सनौर से बिक्रम चहल ने दाखिल किया नामांकन पत्र
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

हलका सनौर से बिक्रम चहल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

हलका सनौर से बिक्रम चहल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

हलका सनौर से बिक्रम चहल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

सनौर, 31 जनवरी ।पंजाब लोक कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार बिक्रमजीत इंदर सिंह चहल ने आज सनौर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार भरतिंदर सिंह चहल और बिक्रम चहल की पत्नी कमलजीत कौर चहल भी थीं। श्रीमती कमलजीत कौर चहल पत्नी बिक्रम चहल ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
-- सन्नौर हलके से ही पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रहे भरतइंद्र सिंह चाहल के बेटे बिक्रमजीत इंद्र सिंह चाहल पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी की तरफ से ताल ठोक रहे हैं। बिक्रमजीत इंद्र सिंह चाहल भी कैप्टन व अपने पिता की उपलब्धियों को गिनाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।