हलका सनौर से बिक्रम चहल ने दाखिल किया नामांकन पत्र
BREAKING
पाकिस्तान ने भारत में 300-400 ड्रोन छोड़े; तुर्किये मेड ड्रोनों से हमला, कर्नल सोफिया ने कहा- बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत

हलका सनौर से बिक्रम चहल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

हलका सनौर से बिक्रम चहल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

हलका सनौर से बिक्रम चहल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

सनौर, 31 जनवरी ।पंजाब लोक कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार बिक्रमजीत इंदर सिंह चहल ने आज सनौर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार भरतिंदर सिंह चहल और बिक्रम चहल की पत्नी कमलजीत कौर चहल भी थीं। श्रीमती कमलजीत कौर चहल पत्नी बिक्रम चहल ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
-- सन्नौर हलके से ही पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रहे भरतइंद्र सिंह चाहल के बेटे बिक्रमजीत इंद्र सिंह चाहल पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी की तरफ से ताल ठोक रहे हैं। बिक्रमजीत इंद्र सिंह चाहल भी कैप्टन व अपने पिता की उपलब्धियों को गिनाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।