Bad words of Punjab Akali candidate, read what was said
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

पंजाब अकाली उम्मीदवार के बिगड़े बोल, पढ़ें क्या कहा

पंजाब अकाली उम्मीदवार के बिगड़े बोल, पढ़ें क्या कहा

Bad words of Punjab Akali candidate, read what was said

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली उम्मीदवार के बिगड़े बोल सामने आए हैं। डेरा बाबा नानक से अकाली दल की टिकट पर चुनाव लड़ रहे रवि करण काहलों का विवादित वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहे हैं कि गुज्जर भाईचारे को पहाड़ों पर चढ़ा देंगे। वीडियो सामने आने के बाद डेरा बाबा नानक से कांग्रेस उम्मीदवार डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने सीधे सुखबीर बादल को घेर लिया। उन्होंने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल से पूछा कि रवि किरण काहलों के बयान पर उनका क्या कहना है?

डेरा बाबा नानक में गुज्जर समुदाय के काफी वोट हैं। कुछ दिन पहले समुदाय की वोटों को लेकर विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि उसी वजह से अकाली उम्मीदवार ने यह बयान दिया। रवि काहलों का यह बयान नामांकन के दिन का बताया जा रहा है। हालांकि अकाली दल या रवि काहलों की तरफ से अभी इस पर कोई सफाई नहीं दी गई है। यह भी चर्चा है कि डेरा बाबा नानक में गुज्जर समुदाय का समर्थन न मिलने की वजह से अकाली उम्मीदवार ने यह भड़ास निकाली है।

डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने काहलों का वीडियो जारी करते हुए कहा कि पंजाब सबका है। हम सब एक हैं। उन्होंने कहा कि यह नेता डेरा बाबा नानक से अकाली दल के उम्मीदवार हैं। उन्होंने सुखबीर बादल से पूछा कि वह इसके बारे में क्या कहते हैं? उन्होंने यह वीडियो चुनाव आयोग को भी ट्वीट किया है।