Protest Movement: तडेपल्ली अंडर-1 रिजर्व जोन के विरोध में आंन्दोलन का 433 वां दिन,

Protest Movement: तडेपल्ली अंडर-1 रिजर्व जोन के विरोध में आंन्दोलन का 433 वां दिन,

Protest Movement

Protest Movement: तडेपल्ली अंडर-1 रिजर्व जोन के विरोध में आंन्दोलन का 433 वां दिन,

(अर्थप्रकाश/बोम्मा रेडड्डी)


अमरावती  :: (आंध्र प्रदेश) Protest Movement: राजधानी क्षेत्र मंगलगिरी विधानसभा के विधायक अल्ला रामकृष्ण रेड्डी(MLA Alla Ramakrishna Reddy) ने तडेपल्ली अंडर-1 रिजर्व जोन के विरोध में आंन्दोलन का 433 वां दिन जारी किसान आमरण दीक्षा के कैंप में किसानों से मुलाकात किया ।  

किसानों पर लागू 2 फीसदी क्लू टैक्स भुगतान को लेकर विधायक धरना में बैठे किसानों(farmers sitting in dharna) के समस्या का समाधान की पहल पर चर्चा में विधायक अल्ला रामकृष्टणा रेडड्डी (आरके) ने आश्वासन दिया कि वह  सी, आर, डी, ऐ,  विभाग के अधिकारियों से बात कर बिना कोई क्लू टैक्स चुकाए रिजर्व जोन को हटा देंने के ही पक्ष में है 

हथकंडे अपना करीबन किसानों की जमीन को हड़प लिया

विदित भगत सरकार तेलुगु देश की अनेक प्रकार के जमीन हाथी आने की हथकंडे अपना करीबन किसानों को जागरण शाम दाम दंड से तंग करके जमीन को हड़प लिया था राजधानी के नाम से भले राष्ट्रपति 16 सेकंड में ही राजधानी निर्माण(capital building) करने का अनुमोदन किया था लेकिन उस अनुमोदन कादर किनारा करते हुए चंद्रबाबू नायडू नारी घूमा था खेत हुआ देश का देखते हुए लगभग ऑन 40000 एकड़ भूमि को हस्तांतरण किया था जिसके विरोध में कई लोग न्यायालय भी गए और आपातकाल मुख्यमंत्री रहते हुए भी कई उच्च अधिकारियों(higher officials) को और न्यायालय के अधिकारियों को भी जमीन आवंटन उसी में से किया था इन सारे हथकंडे की जांच की प्रक्रिया जारी रहते हुए लंबित प्रकरण के वजह से कई किसान स्वर्गवास भी हो गए और कई किसान के बच्चे इस आर्थिक तंगी में शादी ब्याह करने से में भी वंचित रह गए अब इन सारी स्थितियों को देखते हुए किसान चाहते हैं कि हम राजधानी के लिए भूमि रेड जोन में सम्मिलित नहीं करेंगे जितना भी राष्ट्रपति ने भूमि हस्तांतरण की अनुमोदन लगभग 16 एकड़ दिया था उसी में राजधानी के लिए घोषित करने का पक्ष में है किसान उससे ज्यादा भूमि लेते हैं तो हम सारे के सारे विरोध आंदोलन में जुड़ने की चेतावनी देते हुए आज 344 वा दिन आंदोलन 10 के मस्त चलते रहने से विधायक आरके इस समस्या का निदान के लिए सुझाव कर तत्काल निराकरण करने का आश्वासन देना पड़ा 

क्यो की  राजधानी निर्माण में अब तक एक भी कोई पक्का भवन यहां नहीं है जो भी भवन बने हैं कच्चे भवन बने हैं और जिनमें दरारें भी आ गई है जिस सचिवालय भवनों में बारिश का पानी भी टपकता है जिसका हर साल रिपेयर कार्य भी जारी है 

उक्त इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए गधों तेलुगू देसम सरकार द्वारा लागू की गई रिजर्वेशन को हटाने की मांग जोर पकड़ने लगा और आंदोलन विभिन्न विभिन्न स्थानों पर टेंट लगाकर सड़कों के किनारे धरना दे रहे हैं स्थिति से अब किसान ना खेती कर पा रहे हैं ना उनके आर्थिक समस्या का समाधान मिल रहा है 

राजधानी निर्माण करने के पक्ष में दखल

अनेक समस्याओं से ग्रसित लोग अभी भी सुप्रीम कोर्ट में शिव रामाकृष्णन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राजधानी निर्माण करने के पक्ष में दखल देने की तैयारी में है क्योंकि भारत के शीर्षस्थ न्यायपालिका की गठित शिव रामकृष्णन कमेटी का रिपोर्ट 1% भी अमल नहीं हुआ या गंभीर अपराधी माना जाएगा कमेटी की रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए गत सरकार अपने तौर तरीके से भूमि हस्तांतरण कर व्यापार करने के उद्देश्य से नए-नए हथकंडे अपनाने के वजह से यह समस्या ग्रसित होते जा रहा है और जिन मामलों को लेकर कई न्यायालय में परिवर्तन एबी हुई कई जज भी बदल गए लेकिन किसानों की समस्या जस की तस बनी पड़ी है अब उन्हें राहत चाहिए और निजात भी चाहिए जबरन कानून थोपने की हक नहीं चाहते हैं जमीन की शान की है और किसान की इच्छा से ही हस्तांतरण किया जा सकता है ना कि बलपूर्वक किया जा सकता है यह मुद्दा को न्यायालय गंभीर से विचार करने की आवश्यकता पर बुद्धिजीवियों का केंद्र को कई बार पत्र लिखा तथा कई मामले लंबित हैं और मामलेदार करने के पक्ष में किसान अग्रसर हैं 

इन सारी स्थितियों को देखते हुए तत्काल कोई उचित कदम उठाना देश और राज्य के हित में रहेगा कहते हुए आंदोलन कर रहे किसानों को सांत्वना देने के लिए क्षेत्र के विधायक हल ढूंढने का आश्वासन दिया और यह जरूरी भी है बुद्धिजीवियों ने  शिव रामाकृष्णन कमेटी ने भी राजधानी निर्माण पर की गई रिपोर्ट में यह दर्ज किया है कि किसानों की भूमि और तीन फसल होने वाली भूमि को नुकसान पहुंचाना भविष्य के लिए बहुत बड़ा भारी खतरा होगा इसको देखते हुए उन्होंने अन्यत्र जगह राजधानी स्थानांतरण करने का भी अनुरोध किया था अब देखा जाना है कि सरकार है इसमें क्या करती है कहा  ...  ? ? ?