Woman died after delivery

नारनौल में डिलिवरी के 2 दिन बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा मामला

Narnaul-Hospital

Woman died after delivery

Woman died after delivery: नारनौल। नारनौल (Narnaul) के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में एक महिला की ऑपरेशन से डिलीवरी कराई गई, उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। लेकिन डिलीवरी के 2 दिन बाद महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप (Doctors accused of negligence) लगा कर अस्पताल में हंगामा किया। उनका आरोप है कि वहां पर मौजूद स्टाफ ने बार-बार कहने के बावजूद भी महिला की सही देखभाल नहीं की। डिलीवरी के बाद महिला नागरिक अस्पताल में ही एडमिट थी। मामला स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के संज्ञान में लाया गया है।

बताया गया है कि अटेली (Ateli) के गांव खोड की संजू वर्मा (22) पत्नी संजय वर्मा ने 19 दिसंबर को शाम को 7.00 बजे के करीब ऑपरेशन से एक लडक़े को जन्म दिया था। जिसके बाद से वह नागरिक अस्पताल में ही एडमिट थी। इस दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। महिला की मौत हो जाने के बाद वहां पर मौजूद महिला के परिजनों ने हंगामा किया। महिला की मौत (death of woman) की सूचना मिलने के बाद गांव से भी परिजन आ गए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को इसके लिए दोषी माना।

गुरुग्राम में टैक्सी चलाता है महिला का पति / Woman's husband drives taxi in Gurugram

मृतका के पति संजय वर्मा (Sanjay Verma) गुरुग्राम में टैक्सी चलाते हैं। संजय ने बताया कि उसकी पत्नी को 19 दिसंबर को नागरिक अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती करवाया था। जिसके बाद 7:36 पर ऑपरेशन से उन्हें लडक़ा हुआ। ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नी की हालत ठीक थी, लेकिन मंगलवार शाम से अचानक उसकी पत्नी की तबीयत खराब हुई। यूरिन की समस्या हो गई।

परिजनों ने स्टाफ पर लगाया देखभाल न करने का आरोप / Relatives accused the staff of not taking care

यूरिन की समस्या (urine problem) होने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी वहां पर तैनात नर्स को दी। लेकिन नर्स ने इस और कोई भी गौर नहीं किया। यूरिन की समस्या ज्यादा होने पर उन्होंने बार-बार स्टाफ को कहा कि किसी चिकित्सक को बुलाकर चेक करवा दो, लेकिन वहां पर मौजूद स्टाफ ने बड़ी लापरवाही बरती तथा किसी भी चिकित्सक  (Doctor) को नहीं बुलाया। सुबह तक उसकी पत्नी की डॉक्टरों ने नहीं देखा। जिसके कारण सुबह उसकी पत्नी की मौत हो गई।

मृतका के पति ने स्वास्थ्य मंत्री को दी जानकारी / The husband of the deceased informed the health minister

मृतका के पति संजय ने बाद में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) से भी फोन पर बात की। शिकायत दर्ज कराई कि डॉक्टरों व स्टाफ की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई है। उन्होंने अनिल विज (Anil Vij) को बताया कि यहां पर पूरी रात कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। जिसके बाद मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले को वे देखेंगे और कहा कि वे उनसे आकर मिले। इस बारे में कार्यवाहक एसएचओ गोविंद राम ने बताया कि उन्हें महिला की मौत की खबर मिली थी। जिसके बाद वे अस्पताल आए हैं। परिजनों की ओर से जो भी रिपोर्ट दी जाएगी उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें ...

 

ये भी पढ़ें ...