'ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं, कंट्रोल में रहे'; हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया के साथ लाइव कॉन्सर्ट में बदतमीजी, फिर ऐसे सिखाई तमीज
Haryanvi Actress Pranjal Dahiya Angry Look During Concert Viral Video
Pranjal Dahiya Viral Video: मशहूर हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया इस समय सुर्खियों में हैं। प्रांजल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक लाइव कॉन्सर्ट में स्टेज पर परफॉर्म करते समय काफी भड़कती हुई नजर आ रहीं हैं। दरअसल जब प्रांजल दहिया परफॉर्म कर रहीं थीं तो इस बीच कुछ लोगों ने ठरक की हद पार करते हुए बदतमीजी का परिचय दिया। यह सब देख प्रांजल दहिया से सहा नहीं गया और उन्होंने परफॉर्म रोक पहले बदतमीजी करने वालों को तमीज सिखाई।
ताऊ तू.. तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं
प्रांजल दहिया ने इस दौरान एक ताऊ की जमकर क्लास लगाई और कंट्रोल में रहने की नसीहत दी। जो वीडियो सामने आया है उसमें प्रांजल दहिया दर्शकों से कहती हैं, ''आपकी बहन-बेटी खड़ी है ढंग से, और ताऊ तू.. तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं, के मुंह फेरया खड़ा है तन्ने ही कहूं, तो थोड़ा कंट्रोल में रहे। इसके बाद वह किसी और शख्स से कहती हैं कि सर आप, गुजारिश है कि आप स्टेज पर न आयें। आप थोड़ा पीछे रहेंगे तो ठीक रहेगा और हम परफॉर्म कर पाएंगे। अच्छा होगा कि आप सब लोग हमारे साथ कोपरेट करें।''
वीडियो
प्रांजल दहिया की कमाल की पर्सनैलिटी
प्रांजल दहिया हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं और अभी 24 साल की हैं। प्रांजल की कमाल की पर्सनैलिटी है। वह अपने क्यूट लुक्स और शानदार स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई हरियाणवी और पंजाबी म्यूज़िक वीडियो में काम किया है। प्रांजल दहिया का सॉन्ग 'मेरा बालम थानेदार' बेहद चर्चा में रहा। इसके अलावा प्रांजल दहिया ने मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के साथ भी काम किया है। प्रांजल दहिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर प्रांजल के 5M फालोवेर्स हैं।