रतिया में पुलिस ने नशे के साथ पकड़ी नकली करेंसी, तस्करी का भी हुआ खुलासा
- By Gaurav --
- Sunday, 28 Dec, 2025
Police seized drugs and fake currency in Ratia;
रतिया शहर पुलिस ने राम नगर कॉलोनी, वार्ड नंबर-14 स्थित एक रिहायशी मकान में दबिश देकर आरोपी को काबू किया। नकली कंरसी व नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जंगीर राम के रुप मे हुई है। थाना शहर रतिया प्रभारी महिला निरीक्षक पुष्णा ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से कॉमर्शियल मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां और नकली करंसी बरामद हुई।
बरामद नशीली गोलियों की सूची, Buprenorphine 0.4 mg एवं Naloxone 0.1mg - 40 गोलियां, Pregabalin 300 mg - 225 गोलियां, Tapentadol 100 mg - 420 गोलियां । नकली करंसी और अन्य सामान, 27,500 नकली नोट (जिसमें 500 के 55 नोट शामिल), 08 मोबाइल फोन, 12 हाथ घड़ियां, अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास न तो वैध लाइसेंस था और न ही चिकित्सकीय पर्ची, और पूछताछ में उसने नशीली गोलियों की बिक्री की बात स्वीकार की। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ नकली करंसी रखने के तहत बीएनएस की धारा 180 के तहत भी कार्रवाई की गई।