गौरीकुंड हादसे में तीन शव बरामद, 19 लोग लापता, सीएम धामी ने कंट्रोल रूम से संभाला मोर्चा

गौरीकुंड हादसे में तीन शव बरामद, 19 लोग लापता, सीएम धामी ने कंट्रोल रूम से संभाला मोर्चा

 Gaurikund Landslide

Gaurikund Landslide

रुद्रप्रयाग। Gaurikund Landslide: गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भारी बारिश व भूस्खलन होने के कारण दो दुकानें व एक खोखा बहने की सूचना है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर हैं।

सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मयउपकरण सहित घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम ने तीन शव को मंदाकिनी नदी के किनारे से बरामद किया है। नंदन ने बताया कि भूस्खलन में 19 लोगों के लापता होने की संभावना जताई जा रही है।

सभी टीमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार‌ मौके पर मौजूद हैं।

19 पहुंची लापता लोगों की संख्या 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया है कि पुलिस के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार, केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भारी भू-स्खलन से लापता होने वाले 13 लोगों के अतिरिक्त बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल जिनका मौके पर ढाबा था।

सर्च रेस्क्यू जारी

इसके अलावा ढाबों में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अब तक 19 लोगों की लापता होने की सूचना है, जिनका सर्च रेस्क्यू जारी है।

यह पढ़ें:

नैनीताल के होटल में मिला महिला पर्यटक का शव, पति फरार; मुरादाबाद के दंपती ने लिया था कमरा

देहरादून में कूड़ेदान में महिला का शव मिलने से प्रशासन में हड़कंप, पुलिस की जांच शुरू

देहरादून में सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर मिला महिला का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका