Aligarh : छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार

Aligarh : छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार

Chanduas Rape Case Update

Chanduas Rape Case Update

Chanduas Rape Case Update: अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि गैंगरेप मामले में दो मुख्य आरोपियों भूपेंद्र और तरुण को पुलिस ने रविवार देर रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही थी। वहीं, घटना के अन्य आरोपी गोलू को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को चंडौस क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी दौरऊ मोड़, चंडौस से की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर महेश गौतम, एसआई राकेश कुमार, श्रवण कुमार, शिवनंदन आनंद, आरक्षी देवेंद्र और सागर शामिल रहे। अभी दो अन्य आरोपी प्रांसू और रोहित फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

किशोरी और उसकी मां के दर्ज हुए बयान / Recorded statements of the teenager and her mother

आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने किशोरी के मजिस्ट्रेटी बयान भी करा लिए गए हैं। किशोरी के साथ उसकी मां के बयान भी कराए गए हैं। जिसमें उसने विभिन्न आरोप लगाए हैं। बयानों का अवलोकन होली की छुट्टी के बाद जांच की जाएगी।

पीड़िता की मां ने अपने बयान में बताया है कि शुक्रवार को उनकी बेटी अपने स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रही थी। रास्ते में गांव के तरुण और रोहित उसे लिफ्ट देने के बहाने जंगल में ले गए। वहां उनके तीन अन्य साथी गोलू, प्रांसू और भूपेंद्र आ गए। पांचों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। वीडियो भी बना लिया। इसके बाद किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

गैंगरेप में पुलिस को लग रहा संदेह / Police suspect in gangrape

पुलिस के अनुसार, किशोरी के मेडिकल परीक्षण में उसके किसी तरह की चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। इसके साथ ही प्रारंभिक जांच में गैंगरेप की पुष्टि भी नहीं हो सकी है। घटना के बाद एसएसपी ने खुद मौके पर जाकर जांच की है।

इस दौरान उन्हें घटना के दौरान बनाया गया वीडियो भी मिल गया है। सूत्रों के अनुसार वीडियो में सिर्फ एक ही युवक किशोरी के साथ नजर आ रहा है। अन्य उससे दूर हैं। लेकिन किशोरी नाबालिग है, जिसके चलते सभी पर पॉस्को एक्ट की कार्रवाई की गई है।

एडवांस जांच के लिए FSL लैब गए साक्ष्य / Evidence went to FSL lab for advance investigation

SSP कलानिधि नैथानी ने बताया कि किशोरी के मेडिकल परीक्षण में उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। जिसके बाद एडवांस जांच के लिए स्लाइड और अन्य साक्ष्यों को FSL लैब भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य दो की तलाश जारी है। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह पढ़ें:

डॉक्टर की नाबालिग बेटी से हुक्का बार में रेप, दांत से काटकर दी यातनाएं; 8 पर FIR

चलती कार में आतिशबाजी! मर्सिडीज की विंडो से लटक हुड़दंगियों ने जलाए पटाखे

22 साल से होली पर मायके नहीं गई पत्नी... इसलिए बहुत नाराज है... इंस्पेक्टर का छुट्टी के लिए पत्र वायरल