दारोगा पर गोली चलाने वाला ढेर, मेरठ पुल‍िस ने एनकाउंटर में मार ग‍िराया, 11 दिनों में ल‍िया हिसाब
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

दारोगा पर गोली चलाने वाला ढेर, मेरठ पुल‍िस ने एनकाउंटर में मार ग‍िराया, 11 दिनों में ल‍िया हिसाब

Meerut Police Encounter

Meerut Police Encounter

Meerut Police Encounter: डकैती के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर पर गोली चलाने के आरोपी व्यक्ति की शनिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई. गत 22 जनवरी को, विनय कुमार पुलिस पर गोलियां चलाकर भाग निकला था, जिसमें सब इंस्पेक्टर मुनेश कुमार घायल हो गए थे. मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में गोली लगने के बाद शनिवार देर शाम इलाज के दौरान विनय कुमार की मौत हो गई.

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 22 जनवरी की रात कार लूट की वारदात पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. चूंकि वाहन में जीपीएस लगा था, इसलिए पुलिस लुटेरों का पता लगाने में कामयाब रही और उनका पीछा करना शुरू कर दिया. पीछा करने के दौरान कार लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस चौकी प्रभारी (दारोगा) मुनेश कुमार के सीने में गोली लग गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह घाव से उबर रहे हैं. 

एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान विनय वर्मा, अनुज और नरेश सागर के रूप में की. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को विनय वर्मा और नरेश सागर को बस से आगरा भागने की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान विनय वर्मा ने कबूल किया कि उसने ही पुलिस पर गोली चलाई थी. एसएसपी ने कहा, उसे उस स्थान पर ले जाया गया जहां उसने घटना में इस्तेमाल हथियार छुपाया था. अधिकारी के अनुसार, घटनास्थल पर ले जाते समय विनय वर्मा ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और एक कांस्टेबल की बांह में गोली मार दी.

एसएसपी रोहित सिंह के मुताबिक पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में विनय वर्मा को घेर लिया और उस पर गोली चलाई. पुलिस की फायरिंग में विनय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वर्मा के खिलाफ मेरठ के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और चोरी के छह से अधिक मामले दर्ज थे. वह एक हिस्ट्रीशीटर था और अपने साथियों के साथ मिलकर जिले में डकैती, छिनैती और लूट की वारदात को अंजाम देता था.

यह पढ़ें:

UP में महिला जज ने सुसाइड किया; आवास में फंदे से लटक रही थी डेड बॉडी, पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, आलाधिकारियों में हड़कंप

पंजाब के गवर्नर का इस्तीफा; बनवारी लाल पुरोहित ने राष्ट्रपति को लेटर भेजा, जानिए क्यों छोड़ा पद?

आचार्य शिशिर को "फ्यूचर फेस पॉइंट" अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी पुरस्कार से नवाजा गया