आ गया भाईजान की फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन, कमाए इतने करोड़
BREAKING
CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन नववर्ष के उपलक्ष पर निरंकारी सतगुरु का खुशियों और आशीष भरा पावन संदेश, निरंकार की रजा में जीवन जीना ही सच्ची साधना

आ गया भाईजान की फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन, कमाए इतने करोड़

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection Day 1

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection Day 1

नई दिल्ली। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 1 Collection: सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। भाईजान ने ईद के मौके पर अपने फैंस ईदी के रूप में इस फिल्म की जबरदस्त कहानी दी है, जिसे सोशल मीडिया पर अब तक बुरा रिस्पांस नहीं मिला है।

इस मल्टीस्टारर फिल्म में सलमान खान के साथ ही पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और विनाली भटनागर सहित कई कलाकारों का कमाल का अभिनय देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं कि पहले दिन इस मूवी ने कितनी कमाई कर ली।

टीजर से ही बनी हुई थी एक्साइटमेंट (Excitement was made from the teaser itself)

फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी 'किसी का भाई किसी की जान' की कहानी स्पार्श क्षेत्रपाल ने लिखा है। टीजर से लेकर जारी किए गए गाने और ट्रेलर तक, मूवी को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह बना हुआ था। बड़ी संख्या में भाईजान के फैंस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित थे। वहीं, ओपनिंग डे पर सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को मिक्स रिस्पांस मिला।

इतना रहा पहले दिन का कलेक्शन (This was the first day's collection)

साउथ जोन के कल्चर को दिखाते हुए बनी इस फिल्म ने पहले दिन 10 से 12 प्रतिशत तक की ओपनिंग दिखाई। 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। वहीं, बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, नेशनल चेन्स पर फिल्म ने 5.35 करोड़ का कलेक्शन किया। 

इसके मुकाबले 'भोला' का नेशनल चेन कलेक्शन 5.20 करोड़ और 'तू झूठी मैं मक्कार' का कलेक्शन 7.85 करोड़ रहा।

फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (worldwide collection of the film)

बता दें कि किसी का भाई किसी की जान को 100 से ज्यादा देशों में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म को 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। इतनी तादाद में रिलीज के बावजूद पहले दिन की फिल्म की कमाई उम्मीद से कुछ कम ही रही। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में मूवी ने 30 करोड़ तक की कमाई की है।

यह पढ़ें:

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review: पहले दिन सलमान खान ने एक्शन से हिलाया सिनेमा, फैंस बोले ब्लॉकबस्टर है फिल्म 

यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन, कई दिनों से थीं बीमार

The Song Of The Scorpions : बॉलीवुड के उम्दा एक्टर थे इरफान खान, उनके पुण्यतिथि पर रिलीज़ होगी उनकी आखिरी फिल्म, देखें ट्रेलर