Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review: पहले दिन सलमान खान ने एक्शन से हिलाया सिनेमा, फैंस बोले ब्लॉकबस्टर है फिल्म 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review: ईद के मौके पर दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं भाईजान सलमान खान। वैसे तो भाईजान की फिल्म का रिव्यू करने की कोई जरूरत नहीं होती। उनकी फैनफॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि उन्हें किसी रिव्यू की जरूरत नहीं।  सितारों से सजी सलमान खान की इस फिल्म प्रीमियर आज भारत में 4500 स्क्रीन्स पर होने जा रहा है। यह फिल्म तमिल स्टार अजीथ की फिल्म 'वीरम' से प्रेरित कही जा रही है। कहानी में कॉमेडी, रोमांस, एक्शन का तडक़ा देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर फिल्म एक परिवारिक ट्रीट है और देखने योग्य है। इसमें सलमान खान, पूजा हेगड़े, लीड रोले में हैं, इनके साथ भूमिका चावला, शहनाज गिल,राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम भी नज़र आएंगे। इसमें आपको साउथ के सुपर स्टार वेंकटेश कैमियो रोले में दिखेंगे।

सलमान खान की नई फिल्म 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़ों,देखें ख़बर 

फैंस ने कहा ब्लॉकबस्टर है फिल्म 
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। ज्यादातर फैंस को कोई फर्क नहीं पड़ रहा कि फिल्म की एडवांस बुकिंग कैसी है, वो बस किसी भी तरह अपने फेवरेट स्टार को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। एक यूजर ने ट्विटर लिखा-  कुवैत में VOX Cinema में किसी का भाई किसी की जान देखी। यह है..फिल्म में आग का सीन... यह एक आश्चर्यजनक ब्लॉकबस्टर होगा.. आग लगी दी भाई ने... फिल्म जरूर देखें। तो दूसरे फैन ने इसे पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनर बताया। 

ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है ‘किसी का भाई किसी की जान’
सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ट्विटर पर फिल्म ट्रेंड कर रही है और यूजर्स ने इसे सुपर्ब फैमिली एंटरटेनर मूवी बताया है। 

The Song Of The Scorpions : बॉलीवुड के उम्दा एक्टर थे इरफान खान, उनके पुण्यतिथि पर रिलीज़ होगी उनकी आखिरी फिल्म, देखें ट्रेलर 

फिल्म में शहनाज गिल की एक्टिंग की हो रही तारीफ
‘किसी का भाई किसी की जान’ से बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म रिलीज होने के बाद शहनाज गिल को ट्विटर पर खूब वाहवाही मिल रही है और फैंस उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन, कई दिनों से थीं बीमार

फिल्म की कहानी
कहानी चार भाईयों की है, जिसमें सबसे बड़े भाई का किरदार सलमान खान निभा रहे हैं। तीनों भाई अपनी अपनी शादी को लेकर इसलिए परेशान हैं क्योंकि सबसे बड़े भाई अपनी शादी नहीं करवा रहे। सलमान इसलिए शादी नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनके भरे पूरे परिवार की शांति भंग हो जाएगी। लेकिन छोटे भाई अपने अपने जीवनसाथी खोज चुके हैं। उनका मानना है कि जब बड़े भाई की शादी नहीं करेंगे उनकी बारी नहीं आएगी। इसलिए वे सलमान खान के लिए परफेक्ट मैच ढूंढने लग जाते हैं। इस दौरान सलमान खान को पूजा हेगड़े से प्यार हो जाता है और पूजा हेगड़े के परिवार को मनाने के लिए सलमान खान अपना हिंसा का रास्ता भी छोड़ देते हैं। तभी सलमान खान को पता चलता है कि पूजा हेगड़े के परिवार को अपराध की दुनिया का बादशाह जगपति बाबू धमका रहा है। फिर सलमान इस परिवार की रक्षा करने का फैसला कर लेते हैं। अब आगे की कहानी जानने के लिए आपको बड़े पर्दे तक जाना पड़ेगा।  

स्टार कास्ट 
फिल्म में सलमान खान ने अपना स्वैग दिखाते हुए शानदार एक्टिंग की है। सलमान की फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत है कि उन्हें पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। दूसरी ओर पूजा हेगड़े बेहद आकर्षक लगी हैं और अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। सलमान के छोटे भाईयों के किरदार में जस्सी, राघव और सिद्धार्थ ने भी अपने छोटे-छोटे रोल में अच्छा अभिनय किया है। फिल्म में बॉक्सर विजेंदर सिंह भी मुख्य आकर्षण हैं जो पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू तो एक्टिंग के दिग्गज हैं। उन्होंने शानदार एक्टिंग की है। कुल मिलाकर यह सलमान की फिल्म और उन्होंने पूरे स्वैग से अपने दर्शकों का मनोरंजन किया है। 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Cast List | Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Star  Cast | Release Date | Movie Trailer | Review- Bollywood Hungama

फिल्म का निर्देशन 
एसकेएफ बैनर (SKF) के तहत बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है जो कि शानदार है। अपने फील्ड में माहिर फरहाद ने बच्चन पांडे और चेन्नई ए1सप्रैस जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी साजिद नाडियाडवाला की है और सिनेमैटोग्राफी वी.मणिकंदन ने की है। फिल्म में संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है और इसके निर्माता खुद सलमान खान हैं। फिल्म के कई गाने पहले से ही हिट हो चुके हैं।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan (2023) - IMDb