Punjab IPS Officers Promotion: पंजाब में 12 IPS अफसरों का प्रमोशन; DIG रैंक पर किए गए प्रमोट

पंजाब में 12 IPS अफसरों का प्रमोशन; DIG रैंक पर किए गए प्रमोट, सरकार से जारी आदेश में देखिए कौन से अफसर शामिल

Punjab 12 IPS Officers Promotion As Rank DIG Breaking News

Punjab 12 IPS Officers Promotion As Rank DIG Breaking News

Punjab IPS Officers Promotion: पंजाब सरकार ने 12 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। ये सभी आईपीएस अफसर DIG (Deputy Inspector General Of Police) रैंक पर प्रमोट किए गए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, जिन आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है उनमें 2011 और 12 बैच के आईपीएस अफसर शामिल हैं।

वहीं उन अफसरों के नाम हैं, - आईपीएस स्नेहदीप शर्मा, आईपीएस संदीप गोयल, आईपीएस जसदेव सिंह सिद्धू, आईपीएस ध्रुव दहिया, आईपीएस संदीप कुमार गर्ग, आईपीएस गुलनीत सिंह खुराना, आईपीएस गुलनीत सिंह खुराना, आईपीएस अखिल चौधरी, आईपीएस अखिल चौधरी, आईपीएस अमनीत कोंडल, आईपीएस गुरप्रीत सिंह, आईपीएस रूपिंदर सिंह, आईपीएस सरबजीत सिंह और आईपीएस हरप्रीत सिंह जग्गी।

आदेश

Punjab 12 IPS Officers Promotion As Rank DIG Breaking News