The trailer of Irrfan Khan last film The Song Of Scorpions is out now

The Song Of The Scorpions : बॉलीवुड के उम्दा एक्टर थे इरफान खान, उनके पुण्यतिथि पर रिलीज़ होगी उनकी आखिरी फिल्म, देखें ट्रेलर 

The song of scorpions

The trailer of Irrfan Khan last film The Song Of Scorpions is out now

The Song Of The Scorpions : बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर इरफान खान भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। कैंसर से जंग लड़ते हुए इरफान खान ने 29 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन मौत से ठीक पहले वो अपनी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ की शूटिंग कर रहे थे, जिसे अब उनकी तीसरी पुण्यतिथि से ठीक एक दिन पहले रिलीज की जाएगी। फिल्म के निर्माता जीशान अहमद ने इरफान खान के फैंस को ये जानकारी दी है। 

यह भी पढ़े : एस्ट्रो मेंबर मूनबिन का 25 साल की उम्र में निधन, घर में मिला K-पॉप स्टार का शव

ट्रेलर में इरफान खान का जबरदस्त अंदाज
‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ के ट्रेलर में राजस्थान का रेतीला इलाका नजर आ रहा है। फिल्म में इरफान खान ने ऊंट के व्यापारी का किरदार निभाया है। राजस्थानी लोक आस्था की इस फिल्म में बताया गया है कि बिच्छू के डंक मारने के 24 घंटे के अंदर इंसान की मौत हो जाती है, लेकिन उसे बिच्छू गीत से ठीक किया जा सकता है। नूरान एक बिच्छू गायिका है। उसने इस कला को अपनी दादी जुबैदा से सीखा है। नूरान से इरफान को प्यार हो जाता है। बाकी की कहानी 28 अप्रैल को सिनेमाघर में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े : सलमान खान की नई फिल्म 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़ों,देखें ख़बर 

कब रिलीज होगी फिल्म 
तीन साल पहले 29 अप्रैल 2020 को कैंसर के चलते इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया था। ऐसे में अब 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' के जरिए इरफान की आखिरी बार बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे। इरफान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' (The Song Of Scorpions) 28 अप्रैल 2023 को रिलीज किया जाएगा।