IPL के बाद Tata Group बना WPL का टाइटल स्पॉन्सर, BCCI ने इतने सालों के लिए की डील पक्की

IPL के बाद Tata Group बना WPL का टाइटल स्पॉन्सर, BCCI ने इतने सालों के लिए की डील पक्की

WPL 2023 Title Sponser

WPL 2023 Title Sponser

WPL 2023 Title Sponser: वीमेंस प्रीमियर लीग (Women Premier League) का पहला सीजन 4 मार्च से खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर (Title Sponser) का एलान कर दिया गया है. दरअसल, टाटा ग्रुप (Tata Group) वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का टाइटल स्पॉन्सर होगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इसकी पुष्टि की है. जय शाह ने एक ट्वीट किया है, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का टाइटल स्पॉन्सर टाटा ग्रुप होगा.

जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी / Jai Shah tweeted information

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा कि हमें यह एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टाटा ग्रुप वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का टाइटल स्पॉन्सर होगा. साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि हमें पूरा भरोसा है कि वीमेंस प्रीमियर लीग को नई उंचाईयों तक जरूर पहुंचाएंगे. इस टूर्नामेंट का आगाज 4 मार्च से होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा. विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉइंट्स के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग में कुल 5 टीमें होंगी. पहले सीजन में इन 5 टीमों के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे.

यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग / Watch Live Broadcast & Streaming Here

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का प्रसारण अधिकार वायाकॉम 18 (Viacom 18) के पास है. इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports 18 Network channels) के चैनल स्पोर्ट्स 18 1 एसडी (Sports 18 1 SD) और स्पोर्ट्स 18  1 एचडी (Sports 18 1 HD) पर मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. जबकि जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.

यह पढ़ें:

'करो या मरो' के मुकाबले में टीम इंडिया को मिली जीत, आयरलैंड को DL मेथड से हराया, सेमीफाइनल में किया प्रवेश

रविंद्र जडेजा के कमाल से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

रेणुका ठाकुर ने झटके 5 विकेट, 13 गेंद में एक भी रन नहीं दिया, रच दिया इतिहास