रविंद्र जडेजा के कमाल से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

रविंद्र जडेजा के कमाल से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

IND vs AUS 2nd Test

IND vs AUS 2nd Test

नई दिल्ली। IND vs AUS 2nd Test: भारतीय टीम ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच(second test match) में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिक्सत दी। दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स(Indian spinners) के आगे बेबस दिखें।

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन(R Ashwin) ने कमाल का प्रदर्शन किया और कंगारू टीम को दूसरी पारी में 113 रनों पर ढेर किया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में भारत की जीत के 5 हीरो

1. रवींद्र जडेजा / Ravindra Jadeja

बता दें कि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इसके साथ ही कोहली के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप भी की। इसके बाद दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने सात विकेट चटकाए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया।

2. अक्षर पटेल / Akshar Patel

पहली पारी में भारतीय टीम ने 139 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अक्षर पटेल ने रविचंद्रन अश्विन के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की और निचले क्रम के साथ मिलकर अहम रन जोड़े और टीम को 262 रनों तक पहुंचाया। उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाए और भारत को लक्ष्य हासिल करने में खास मदद दी।

3. रविचंद्रन अश्विन / Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन का नाम  इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जिन्होंने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट को चटकाए। साथ ही बल्ले से 37 रनों की पारी खेली। अक्षर के साथ शतकीय साझेदारी की फिर दूसरी पारी में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ के अहम विकेट भी निकले। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे करते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

4. विराट कोहली / Virat Kohli

दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली ने पहली पारी में 44 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में महज 8 रन बनाते ही किंग कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 25 हजार रन पूरे किए। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 577 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार बनाने वाले कोहली भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

5. चेतेश्वर पुजारा / Cheteshwar Pujara

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 31 रनों की पारी खेली। अपने 100वें टेस्ट मैच में पुजारा ने पहली पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। नाथन लयान ने पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया, लेकिन पुजारा ने अंत में विनिंग चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।

यह पढ़ें:

रेणुका ठाकुर ने झटके 5 विकेट, 13 गेंद में एक भी रन नहीं दिया, रच दिया इतिहास

IND W vs ENG W: ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI,सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हरमनप्रीत कौर चलेगी यह चाल

जानें कैसी बनी है दिल्ली की पिच, उठाए पिच पर सवाल