शिमला लॉ यूनिवर्सिटी में छात्र से मारपीट: 25 सीनियर्स ने यूपी के स्टूडेंट को धमकाया, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
- By Gaurav --
- Monday, 01 Sep, 2025
Student beaten up in Shimla Law University
Shimla Law University: शिमला की लॉ यूनिवर्सिटी धामी में रैगिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के छात्र अविरल पांडे ने सीनियर छात्रों पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
घटना 29-30 अगस्त की है। पहले दिन रात करीब 1 बजे चौथे और पांचवें वर्ष के छात्र अविरल को खोजने निकले। अगले दिन दोपहर 1 बजे मारौग हॉस्टल के सामने लगभग 25 सीनियर छात्रों ने उसे घेर लिया। उन्होंने अविरल पर एक छात्रा हीरल शर्मा से अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया, जिसे अविरल ने नकारा।
सीनियर छात्रों ने न केवल अविरल पर हमला किया बल्कि उसे चट्टान से नीचे फेंकने का प्रयास भी किया। अविरल ने आत्मरक्षा में एक चाकू निकाला, जो उसने सीनियर छात्र रोहित चौहान से छीना था। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर वह इस घटना की शिकायत करेगा तो उसे SC-ST एक्ट में फंसाकर उसका करियर बर्बाद कर देंगे।
पीड़ित की शिकायत पर शिमला के बालूगंज थाने में FIR दर्ज की गई है। सिद्धांत सिंह, रोहित चौहान, प्रभात जैन, रोहनीत जिंदल, राहुल मीणा, आदित्य ठाकुर, प्रियांशु और अन्य अज्ञात छात्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 190, 191(2) और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में यूनिवर्सिटी के कुलपति से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए।