तेज रफ्तार ट्राले ने ली महिला की जान—ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया विरोध
- By Ravi --
- Thursday, 04 Dec, 2025
Speeding Trailer Crushes Woman in Jhajjar; Villagers Block Road in Protest
Speeding Trailer Crushes Woman in Jhajjar : झज्जर जिले में छुछकवास-दादरी मार्ग पर बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। टेंकर से पानी भरने जा रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्राले ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान रेखा के रूप में हुई है।
हादसे के तुरंत बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी और जोरदार जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस अधिकारी लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण ट्राला चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। इधर हादसे को अंजाम देने वाला ट्राला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।