schools problem will be solved
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

Himachal : विधानसभा के हर स्कूल की समस्या का समाधान होगा : भुट्टो

Una-School

schools problem will be solved

Schools problem will be solved: ऊना। कुटलैहड के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हर स्कूल की हर समस्या का समाधान  होगा और हर स्कूल को शिक्षक मॉडल स्कूल बनाने का खाखा तैयार करे ताकि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में शिक्षा का मॉडल इस प्रकार बनकर उभरे। जिसकी धाक पूरे हिमाचल में पहुंचे। 

छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी

उन्होंने कहा कि छात्र पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें। क्योंकि कुछ समय के बाद परीक्षा होने बाली है। जिन्हें आज इनाम व सम्मान मिला है। उन छात्रों को बहुत बहुत बधाई देता हूँ। और जो छात्र पिछड़ गए है। वह ओर ज्यादा मेहनत करें। और अगले वर्ष इनाम पाए। इसके पूर्व स्कूल प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। ओर स्कूल की कुछ मांगों को मुख्यतिथि के पास रखा। बही मुख्यतिथि देबेन्द्र भुटटो ने मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन देते हुए दोनों स्कूलो के लिए संस्कृत कार्यक्रम में इक्यावन-इक्यावन सौ रुपये एवं छात्राओं के संस्कृत कार्यक्रम के लिए 21,21 सौ एबम प्राइमरी स्कूलो के लिए 11,11 सौ रुपये देने की घोषणा की। 

ये रहे मौके पर मौजूद

इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य उर्मिला शर्मा, कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम आसरा शर्मा,प्रधान बलबिंद्र कौर, ममता, जनक राज ,डिप्टी डारेक्टर, श्याम, कुलदीप निशा के अलाबा सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एबम अभिभाबक मौजूद रहे। 

 

ये भी पढ़े ...

Himachal : चताड़ा में बनेगा मिनी स्टेडियम, रिघ ओर मैरिज पैलेस का भी होगा निर्माण : देवेन्द्र भुटटो

 

ये भी पढ़े ...

Himachal : पर्यटन को बढ़ावा देने में परस्पर सहयोग करेंगे हिमाचल व गोवा