Mini stadium will be built in Chatara
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

Himachal : चताड़ा में बनेगा मिनी स्टेडियम, रिघ ओर मैरिज पैलेस का भी होगा निर्माण : देवेन्द्र भुटटो

Chatada-himachal

Mini stadium will be built in Chatara

Mini stadium will be built in Chatara : बंगाणा। कुटलैहड़ विस क्षेत्र के पंचायत चताड़ा में 38 कनाल की भूमि पर मिनी स्टेडियम का निर्माण चताड़ा पँचायत के लिए पानी की समस्या को दूर करने के लिए रिघ मैरिज पैलेस ओर गांवों के लिए सडक़े ओर रास्तों का बहुत जल्द निर्माण होगा। और बिधिबत ओर चरणबद्ध तरीके के साथ बिकास को गति दी जाएगी। यह शब्द कुटलैहड़ के बिधायक देवेन्द्र भुटटो ने चताड़ा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए कहे। भुट्टो ने कहा कि स्थानीय प्रधान द्वारा बताया गया कि यहां पर 38 कनाल के करीव सरकारी भूमि है। उस पर हम युवाओं के लिए खेल मैदान का निर्माण करवयेगें। और जिसमे कबड्डी बॉलीबॉल बेडमिन्टन जिम का विशेष प्रावधान होगा। भुट्टो ने कहा उक्त पंचायर में पानी सडक़ और रास्तों की ज्यादा समस्या है। और उसी समस्या को देखते हुए हमने उक्त पँचायत में रिघ जनता को सडक़ों की सुबिधा ओर हर घर को पक्के रास्ते के निर्माण के लिए प्रशासन के साथ चर्चा हो गई है। और जल्द समाधान भी होगा।

जनता के द्वार कार्यक्रम की होगी शुरुआत

उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में अधिकतर जनता की समस्या पानी सडक़ और रास्ते हैं। और अन्य छोटी छोटी समस्याए जनता की है। उनके समाधान के लिए हमने एक माह में दो पँचायत के भीतर विधायक एवं प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। जिसने सभी बिभागो के अधिकारी मौजूद होकर जनता की समस्याओं का घर द्वार समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावो में किया गया हर वादा पूरा किया जाएगा। और हर समस्या के समाधान के लिए काम किया जाएगा। उ होने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब सुक्खू सरकार यानी आम जनता और गरीबो की सरकार है। और हम उस परिवार तक पहुंचगे। ओर उनका काम करेंगे। जिनकी न कोई पहुंच है। और न ही कोई पार्टी। सभी को साथ लेकर कुटलैहड़ विस क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करेंगे। और हर ब्यक्ति का बिना बदले की भावना के साथ बिकास को गति प्रदान करेंगे। 

प्रगति पर होगा कुटलैहड़ विस क्षेत्र का विकास 

भुटटो ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र का विकास प्रगति पर होगा। और हर घोषणा पर बजट का प्रावधान होगा। बिना वज़ट से कोई घोषणा नहीं होगी। भुटटो ने कहा कि कुटलैहड़ की जनता बस थोड़ा इंतज़ार करे। हर व्यक्ति ओर कुटलैहड़ के विकास पर चार चांद लगाऊंगा। बही बिधायक देबेन्द्र कुमार भुटटो ने चताड़ा में जन समस्याओं को भी सुना। और अधिका रियों को समाधान के दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश सयोजिक सुरेंद्र ठाकुर, स्थानीय प्रधान नीलम ठाकुर, विनय राणा, हर्ष, विपिन शर्मा,दीपक बग्गा विनोद फौजी एसडीएम, खण्ड बिकास अधिकारी,जल शक्ति बिभाग के एसडीओ, बिजली बिभाग के एसडीओ,कृषि विभाग के अधिकारी एबम अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एबम गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

विधायक ने सीसे स्कूल चताड़ा का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

विधायक देवेन्द्र कुमार भुटटो ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चताड़ा के स्कूल का भी निरीक्षण किया। और स्कूल भवन की मुरम्मत ओर शौचालयों के निर्माण की मांग पर प्रशासन को एस्टीमेट ओर भवन की मुरम्मत करने के आदेश दिए। बिधायक देबेन्द्र भुटटो ने कहा कि चताड़ा स्कूल की हालत सुधार कर इसे मॉडल स्कूल का दर्जा दिलाया जाएगा। और स्कूल की जो भी समस्या है। उंसे प्रिंसीपल से चर्चा करने के बाद समाधान होगा। बिधायक ने प्रशासन को कड़े आदेश दिए। कि इस स्कूल भवन ओर शौचालयों का निर्माण और मुरम्मत का काम एक माह के भीतर पूरा होना चाहिए। ताकि हमारे बच्चों को कोई समस्या न हो। 

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : पर्यटन को बढ़ावा देने में परस्पर सहयोग करेंगे हिमाचल व गोवा

ये भी पढ़ें ...

हिमाचल मुख्यमंत्री आवास के पास भीषण अग्निकांड; सबकुछ जलकर राख, घटना से हड़कंप की स्थिति पैदा हुई