मोहाली में 2 स्कूल बसों की जोरदार टक्कर; घने कोहरे में ज़ीरो विजिबिलिटी के चलते बड़ा हादसा, मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर पहुंची
Mohali Two School Buses Collide Accident Due To Dense Fog
Mohali School Bus Accident: चंडीगढ़ समेत हरियाणा और पंजाब में घने कोहरे की मार शुरू हो गई है। बीती रात से इस सीजन का पहला घना कोहरा छाया। जो दूसरे दिन वीरवार सुबह भी छाया रहा। इस बीच मोहाली से एक बड़ा हादसा भी सामने आया। यहां कुराली रोड पर घने कोहरे में ज़ीरो विजिबिलिटी के चलते दो स्कूल बसों की टक्कर हो गई। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों ही बसों में स्कूली बच्चे नहीं थे। यह गनीमत रही। वरना हादसा भयावह भी हो सकता था।
दोनों बसों के चालक घायल
इस हादसे में दोनों बसों के चालक घायल हुए हैं, एक चालक को ज्यादा चोटें आने की खबर है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। साथ थी दोनों स्कूलों का स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। वहीं हादसे के कारण आसपास लोगों की भीड़ भी जुटी रही। बता दें कि पंजाब में अगले तीन दिनों तक कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी और धीरे से वाहन चलाएं और हादसे का शिकार होने से बचें। बता दें कि घने कोहरे के चलते अलग-अलग जगहों से लगातार हादसे सामने आ रहे हैं।