बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भीड़ की धक्का-मुक्की; किसी तरह से खुद को बचाया, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हैरान
Bollywood Actress Nidhhi Agerwal Stuck in Crowd Hyderabad Event
Nidhhi Agerwal Stuck in Crowd: बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल को लेकर एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। जिसने मानवीय व्यवहार को शर्मसार करके रख दिया है। दरअसल एक्ट्रेस निधि अग्रवाल बुधवार को हैदराबाद में साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साहब' के गाने के लॉन्च इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। लेकिन इवेंट के दौरान उनके साथ इस कदर बदसलूकी की गई की उनकी जान तक आफत में आ गई।
दरअसल यहां ईवेंट के दौरान निधि अग्रवाल को पुरुषों की भारी भीड़ ने चारो ओर से घेर लिया और वह बुरी तरह से भीड़ के बीच फंस गईं। निधि का हिलना-डुलना भी मुश्किल हो गया। ऐसा लग रहा था कि जैसे उनपर पुरुषों की भीड़ टूट पड़ी हो। निधि अग्रवाल के साथ भीड़ द्वारा धक्का-मुक्की की गई। जो वीडियो सामने आया है, उसमें उन्हें बेहद घबराया हुआ और परेशान देखा जा सकता है। वह किसी तरह से संघर्ष करते हुए भीड़ से बचकर अपनी गाड़ी में बैठ पाई। वह इतनी व्यथित थीं की गाड़ी में बैठते ही उनकी आंखों में आंसू आ गए।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
निधि अग्रवाल के साथ इस घटना को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे हैं। उनका कहना है कि लोग अक्सर सेलेब्स के व्यवहार पर सवाल उठाते है लेकिन कई मौकों पर लोग भी उन्हें इस तरह से इनसिक्योर कर देते हैं और यही कारण है कि वह लोगों से दूर रहने को मजबूर होते हैं। लोगों ने कहा कि निधि अग्रवाल के साथ के साथ जो कुछ भी हैदराबाद में हुआ है। वह निहायत ही बदतमीजी है। Nidhhi Agerwal को इस तरह भीड़ से घिरा देखना बेहद डरावना था। लोगों ने कहा कि यह कोई फैंस की चाहत नहीं है बल्कि यह अराजकता है और व्यक्तिगत सुरक्षा की पूरी तरह से अवहेलना है। भीड़ को बुनियादी मानवीय शिष्टाचार रखना चाहि था।
निधि अग्रवाल ने बॉलीवुड से की करियर की शुरुआत
निधि अग्रवाल ने 2017 में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'मुन्ना माइकल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने 'सव्यासाची', 'मिस्टर मजनू', 'हरि हारा वीरा मल्लु' और अन्य फिल्मों में काम किया। वह अगली बार प्रभास के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साहब' में नजर आएंगी। यह फिल्म 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। तेलुगु भाषा की फिल्म 'द राजा साहब' की रचना और निर्देशन मारुति दासारी ने किया है। फिल्म का संगीत एस थमन ने तैयार किया है, जबकि छायांकन कार्तिक पलानी ने किया है। फिल्म का निर्माण कृति प्रसाद और टीजी विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया है।