Quarterly Pension Adalat held at Sangrur:संगरूर में त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन: नियंत्रक संचार लेखा, पंजाब, चंडीगढ़ के कार्यालय की अध्यक्षता में हुई आयोजित

संगरूर में त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन: नियंत्रक संचार लेखा, पंजाब, चंडीगढ़ के कार्यालय की अध्यक्षता में हुई आयोजित

21fd

Quarterly Pension Adalat held at Sangrur:

संगरूर में डॉ. मनदीप सिंह, संयुक्त नियंत्रक, नियंत्रक संचार लेखा, पंजाब, चंडीगढ़ के कार्यालय की अध्यक्षता में त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।

पेंशन अदालत के दौरान पेंशनभोगियों से कुल पांच पेंशन संबंधी शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से चार शिकायतों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों के साथ समुचित जांच एवं संवाद के उपरांत समाधान कर दिया गया। एक शिकायत BSNL से संबंधित थी, जिसे आवश्यक कार्रवाई हेतु बीएसएनएल प्राधिकरण को अग्रेषित किया गया।

शिकायत निवारण के साथ-साथ पेंशनभोगियों के हित में विशेष जागरूकता सत्रों का भी आयोजन किया गया। इन सत्रों में स्वास्थ्य एवं कल्याण, योग, साइबर अपराध से सुरक्षा तथा निवेश जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की गई, जिससे पेंशनभोगियों में स्वस्थ, सुरक्षित एवं जागरूक जीवनशैली को बढ़ावा मिल सके।

पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए, कार्यक्रम के दौरान कार्यालय द्वारा पेंशनभोगियों एवं उनके परिवारजनों को पौधों का वितरण भी किया गया।

पेंशन अदालत में बीएसएनएल तथा सीसीए, पंजाब कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने पेंशनभोगियों की समस्याओं के समाधान में सक्रिय सहभागिता निभाई।

यह पेंशन अदालत पेंशनभोगियों एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी मंच सिद्ध हुई, जिससे शिकायतों का त्वरित समाधान तथा उपयोगी जानकारी का प्रभावी प्रसार सुनिश्चित हुआ।