'शेरों की धरती पर आकर बहुत अच्छा लग रहा'; PM मोदी का इथियोपिया की संसद में भाषण, कहा- मेरा गुजरात भी शेरों का घर है
PM Narendra Modi Ethiopia Parliament Full Speech Latest News
PM Modi Ethiopia Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इथियोपिया दौरे के दौरान आज वहां की संसद को संबोधित किया है। अदीस अबाबा में इथियोपियाई संसद में भाषण देते हुए पीएम मोदी ने भारत और इथियोपिया की अपनी विरासत, संस्कृति और सभ्यता का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि, भारत का राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' और इथियोपिया का 'राष्ट्रगान', दोनों ही अपनी जमीन को मां कहते हैं और हमें अपनी विरासत, संस्कृति, सुंदरता पर गर्व करने और मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रेरित करते हैं। बता दें कि यह दुनिया की 18वीं संसद है जहां प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण दिया है।
शेरों की धरती पर आकर बहुत अच्छा लग रहा
इथियोपिया की संसद में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां खड़ा होना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. मुझे इथियोपिया में शेरों की धरती पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे यहां बहुत अपनापन महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य गुजरात भी शेरों का घर है। वहीं पीएम ने कहा कि भारतीय कंपनियां इथियोपिया में सबसे बड़े निवेशकों में से हैं। भारतीय कंपनियों ने यहां अलग-अलग सेक्टरों में 5 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का निवेश किया है और 75000 से ज़्यादा नौकरियां पैदा की हैं। पीएम ने कहा कि हमने भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक ले जाने का फैसला किया है।
भारत और इथियोपिया की भावना में गर्मजोशी
पीएम मोदी ने कहा, "भारत और इथियोपिया का जलवायु और भावना, दोनों में गर्मजोशी है। लगभग 2000 साल पहले, हमारे पूर्वजों ने बड़े समुद्रों के पार रिश्ते बनाए थे। हिंद महासागर के पार, व्यापारी मसालों और सोने के साथ यात्रा करते थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ़ सामान का ही व्यापार नहीं किया; उन्होंने विचारों और जीवन शैली का भी आदान-प्रदान किया। अदीस और धोलेरा जैसे बंदरगाह सिर्फ़ व्यापार केंद्र नहीं थे, बल्कि सभ्यताओं के बीच पुल थे। आधुनिक समय में, हमारे रिश्ते एक नए युग में प्रवेश करते हैं, जब 1941 में भारतीय सैनिकों ने इथियोपिया की आज़ादी के लिए इथियोपियाई लोगों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी।"
PM मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद बीते मंगलवार को इथियोपिया पहुंचे थे। जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही पीएम मोदी इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाजे गए। इथियोपिया ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ़ इथियोपिया' दिया है। प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया का यह पुरस्कार पाने वाले पहले ग्लोबल राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया के अदीस अबाबा में अदवा संग्रहालय और नेशनल पैलेस म्यूजियम का का भी दौरा किया। इसके साथ ही इथियोपिया के अदीस अबाबा में अदवा विजय स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
पूरे विश्व की नजर ग्लोबल साउथ पर
पीएम मोदी ने कहा की भविष्य उन्हीं साझेदारियों का होता है जो विजन और भरोसे पर आधारित हों। हम इथियोपिया के साथ मिलकर ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो बदलती वैश्विक चुनौतियों का समाधान भी करे और नई संभावनाओं का निर्माण भी करे। क्योंकि आज जब पूरे विश्व की नजर ग्लोबल साउथ पर है, ऐसे में इथियोपिया की स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मगौरव की चिरकालीन परंपरा हम सभी के लिए सशक्त प्रेरणा है। बता दें कि पहले जॉर्डन और अब इथियोपिया की अपनी राजकीय यात्रा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ओमान के लिए रवाना हो गए हैं।