'डीएम सर प्लीज...' इन 2 मासूम बच्चियों ने लगाई ऐसी प्यारी गुहार की DM को भी करना पड़ गया काम, वीडियो तेजी से वायरल
Little Girls Request To Sambhal DM Video Viral
Sambhal DM Request Video: सोशल मीडिया का अगर नुकसान है तो इसका अपना फायदा भी है। फायदा यह है कि आपकी बात सीधे सरकार और प्रशासन तक पहुंच जाती है और आपका काम भी हो जाता है। उत्तर प्रदेश के जिला संभल में 2 मासूम बच्चियों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जिन्होंने संभल DM डॉ राजेन्द्र पैंसिया से अपने घर के ऊपर से जा रही बिजली लाइन को हटवाने की गुहार लगाई थी। सोशल मीडिया पर बच्चियों की लगाई यह प्यारी गुहार इस कदर वायरल हुई की DM साहब भी खुद को बच्चियों की गुहार को नजर अंदाज करने से नहीं रोक पाये और उनका काम करवा दिया।
बीते कल ही सामने आया था बच्चियों का वीडियो
संभल DM से गुहार लगाते बच्चियों का वीडियो एक दिन पहले ही सामने आया था और अब खबर है कि उनके घर के ऊपर से बिजली की लाइन हटवा दी गई है। दरअसल बच्चियों ने वीडियो जारी कर कहा था, ''हेलो डीएम सर संभल, हमारे ये तार हटवा दो, इसकी वजह से हमें बहुत परेशानी होती है, इसकी वजह से ही हम अपना घर ऊपर नहीं बना पा रहे हैं, बच्चियों ने कहा कि ये लाइन पिछले 15 सालों से बंद हैं। इसके बाद बच्चियों ने डीएम को अपने घर का पता भी बताया। अंत में बच्चियों ने कहा कि प्लीज डीएम जी, हमारे घर के ऊपर से ये तार हटवाने की कृपा करें।''
बच्चियों ने बताया- तार हटा दिए गए हैं
बच्चियों की गुहार पर प्रशासन की तरफ़ से जब तार हटवा दिए गए हैं तो आज इन्हीं बच्चियों ने एक और वीडियो जारी किया है और संभल के DM का आभार जताया है। साथ ही पुलिस टीम व बिजली विभाग को धन्यवाद बोला है। वीडियो जारी कर बच्चियों ने कहा, ''कल जो हमने वीडियो बनाई थी तार हटवाने के लिए. आज वो लाइन हटा दी गई है। धन्यवाद संभल DM साहब, पुलिस टीम व बिजली विभाग।''
यह सोशल मीडिया की ताकत
बता दें कि बच्चियों के दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। जिन्हें लेकर लोगों की भी तमाम प्रतिक्रियायेँ देखने को मिल रहीं हैं। कोई कह रहा है कि यह सोशल मीडिया की ताकत है कि बच्चियों का काम हो पाया। वहीं कोई कह रहा है कि डीएम साहब काम करने वाले व्यक्ति हैं इसलिए यह संभव हो पाया। लोगों ने इस काम के लिए संभल DM डॉ राजेन्द्र पैंसिया की काफी तारीफ की।