मोहाली कबड्डी खिलाड़ी हत्याकांड में बड़ा खुलासा; SSP ने बताया- राणा बलाचौरिया का भगवानपुरिया गैंग से लिंक था, इन 2 गैंग ने मिलकर मारा
Mohali Kabaddi Player Rana Balachauriya Murder Case Latest Update
Mohali Kabaddi Player Murder: मोहाली कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मंगलवार दोपहर मोहाली SSP हरमनदीप सिंह हंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी है कि राणा बलाचौरिया का जग्गू भगवानपुरिया गैंग से लिंक था। अमृतसर बेस्ड डौनी बल गैंग (बंबीहा गैंग) और लकी पटियाल गैंग ने बलाचौरिया की हत्या करवाई है। ये दोनों सहयोगी गैंग हैं और बंबीहा गैंग से ही जुड़े हुए हैं।
राणा बलाचौरिया का असली नाम दिग्विजय सिंह
मोहाली SSP ने बताया कि राणा बलाचौरिया का असली नाम कंवर दिग्विजय सिंह है और वह बलाचौर नवांशहर का रहने वाला था। राणा बलाचौरिया एक खिलाड़ी के साथ-साथ कबड्डी प्रमोटर भी था और उसकी अपनी टीम थी। वह कबड्डी खिलाड़ी तैयार करता था। वहीं SSP ने जानकारी दी कि बलाचौरिया हत्याकांड में शामिल रहे हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें काबू करने के लिए तेज कार्रवाई की जा रही है।
राणा बलाचौरिया की हत्या करने 3 हमलावर आए थे
मोहाली SSP ने बताया कि 3 हमलावर राणा बलाचौरिया की हत्या करने आए थे। 2 मुख्य हमलावरों की पहचान हुई है। एक हमलावर आदित्य कपूर है जो कि अमृतसर का है और दूसरा करन पाठक है, ये भी अमृतसर का रहने वाला है और तीसरे आरोपी की पहचान की जा रही है। तीनों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। मोहाली पुलिस की 12 टीमें दिल्ली से अमृतसर तक तलाश कर रही हैं। SSP ने बताया कि आदित्य कपूर और करन पाठक दोनों ही डौनी बल गैंग के हैं। आदित्य कपूर पर 13 FIR और करन पाठक पर 2 FIR दर्ज हैं। हत्या के बाद ये हवाई फायर करते हुए बाइक से भागे थे।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर से लिंक नहीं
राणा बलाचौरिया हत्याकांड में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर का लिंक सामने आने पर मोहाली SSP ने फिलहाल इससे इनकार किया है। SSP ने कहा इस हत्याकांड का सिद्धू मूसेवाला मर्डर से कोई लिंक अब तक सामने नहीं आया है और न ही राणा बलाचौरिया का कोई आपराधिक बैकग्राउंड रहा है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर में राणा बलाचौरिया का कोई लिंक अभी तक नहीं देखा गया। SSP का कहना था कि राणा बलाचौरिया की हत्या कबड्डी खेल पर कंट्रोल और वर्चस्व के लिए की गई है।
मनकीरत औलख टारगेट नहीं थे
वहीं जब SSP से सवाल किया कि क्या पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी हमलावरों का टारगेट थे। तो इससे भी मोहाली SSP ने इनकार किया। एसएसपी ने कहा कि मनकीरत औलख टारगेट नहीं थे। सिर्फ सीधेतौर पर राणा बलाचौरिया को ही टारगेट किया गया। बता दें कि मनकीरत औलख को भी कबड्डी मैच में पहुंचना था। लेकिन मनकीरत के पहुंचने से पहले यह बड़ी घटना हो गई। इसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि कहीं मनकीरत औलख भी बदमाशों का टारगेट तो नहीं थे. क्योंकि उनकी सुरक्षा को लगातार बंबीहा गैंग से खतरा बना हुआ है।
सोमवार शाम हुई राणा बलाचौरिया की हत्या
बीते सोमवार शाम मोहाली के सोहाना में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया की हत्या की गई। चौकाने वाली बात यह रही कि कबड्डी मैच के दरमियान बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने नजदीक से राणा बलाचौरिया पर हमला किया और 4 से 5 राउंड फायरिंग की। वारदात के बाद मौके से फरार होते समय भी बदमाशों ने हवा में गोलियां चलाईं। वहीं राणा बलाचौरिया को गोलियां लगने के बाद गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बलाचौरिया को मृत घोषित कर दिया था।
4 दिनों का था कबड्डी टूर्नामेंट
जानकारी के अनुसार, मोहाली के सोहाना में 12 दिसम्बर से 4 दिनों के कबड्डी टूर्नामेंट की शुरुवात हुई थी। 15 दिसम्बर को कबड्डी टूर्नामेंट का लास्ट फाइनल मैच था। इस टूर्नामेंट में पंजाब भर से कबड्डी खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे। वहीं इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए मोहाली प्रशासन की इजाजत ली गई थी और प्रशासन ने इसकी परमिशन भी दी हुई थी। वहीं पुलिस की भी टूर्नामेंट के दौरान तैनाती थी लेकिन बदमाश फिर भी अपना काम कर गए। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट के अंदर से ही बदमाशों को कोई सहयोग मिला।