यमुना एक्सप्रेस-वे पर बहुत भयानक हादसा; घने कोहरे में कई बसों और कारों में भीषण टक्कर के बाद आग लगी, इतने लोगों की मौत से हाहाकार
Mathura Yamuna Expressway Many Vehicles Collided Accident News
Yamuna Expressway Accident: सर्दी आने के साथ ही धुंध का कहर भी शुरू हो गया है। घने कोहरे की मार में विजिबिलिटी कम हो जाने से सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बहुत भयानक हादसा हुआ है। जिसमें घने कोहरे के कारण 8 बसों और 3 कारों में आपस में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की टक्कर के बाद कई गाड़ियों में धूं-धूं कर तेज आग भी लग गई। जिससे हादसे की चपेट में आए लोगों को जल्दी से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया।
हादसे में घायल हुई एक पीड़ित चश्मदीद युवती ने रूह कंपाने वाली दास्तां सुनाई है। उसने दावा किया कि हादसे के बाद पुलिस और दमकल गाड़ियां देरी से पहुंचीं। उसने कई बार पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। उसने बताया कि आग लगने से बस के गेट लॉक हो गए थे। लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद रहे थे। एक बच्चा तो उसकी गोद में आकर गिरा। जिससे बचाने की उसने कोशिश की और उसे भी किसी ने खिड़की से ही बाहर निकाला। पीड़िता ने दावा किया कि बसों में मौजूद लोग बड़ी संख्या में मारे गए हैं। पीड़िता ने इतने लोगों की मौत का जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन को ठहराया है।
SSP ने कहा- 4 लोगों की मौत
मथुरा SSP श्लोक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। SSP ने बताया, ''सुबह 4 बजे के करीब यमुना एक्सप्रेस-वे पर 8 बस और तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं और आग लग गई। जिसके बाद राहत-बचाव कार्य किया गया। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है और लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी की स्थिति गंभीर नहीं है और उनका बेहतर से बेहतर इलाज सुनिक्षित किया जा रहा है। उनके परिवार जनों से संपर्क स्थापित किया गया है। अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।"
बताया जाता है कि जिन 8 बसों और 3 कारों में टक्कर हुई है। ये सभी गाड़ियां आगरा से नोएडा की तरफ जा रहीं थीं। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर 127 माइलस्टोन के पास घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने से इन गाड़ियों की आपस में टक्कर होते चली गई। बस में सवार एक महिला यात्री ने बताया कि बस ड्राइवर ने हादसे से पहले कहा था कि कोहरा बहुत है, आगे कुछ साफ नहीं दिख रहा है। स्लो-स्लो चलते हैं। महिला यात्री ने आरोप लगाया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर हैवी लाइट्स नहीं हैं, जिससे कोहरे में कुछ नहीं दिखता और यह हादसा भी इसी वजह से हुआ।
हादसे के बाद लगा लंबा जाम
इस भीषण हादसे के बाद हादसाग्रस्त 8 बसों और 3 कारों की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई है. खंडावली टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन और जेसीबी की मदद से गाड़ियों को वहां से हटा रही है ताकि यातायात सुचारु रूप से चलाया जा सके। SSP श्लोक कुमार ने कहा कि जल्द ही स्थिति सामान्य कर ली जाएगी। फिलहाल लोगों को सलाह है कि वह या तो रात के सफर से बचें या फिर कोहरे में बेहद सावधानी से ड्राइव करें।