भारत ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब किया; ढाका में भारतीय हाई कमीशन को धमकी मिलने के बाद एक्शन, जानिए पूरा मामला
Bangladesh High Commissioner Summoned By India Govt Over Threats
Bangladesh High Commissioner: ढाका में भारतीय हाई कमीशन (Indian High Commission) को धमकी मिलने और भड़काऊ बयानों के बाद भारत में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब कर लिया गया है। भारत सरकार ने बांग्लादेश हाई कमीशन को समन भेजा था, जिसके बाद बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज़ हमीदुल्लाह आज दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय के हेडक्वार्टर में पेश होने पहुंचे।
बताया जाता है कि करीब 20 मिनट तक बांग्लादेश के हाई कमिश्नर से सुरक्षा के संबंध में बातचीत की गई और यह साफ समझा दिया गया कि ढाका में भारतीय हाई कमीशन की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए और ऐसे अराजक तत्वों पर एक्शन लिया जाये। दरअसल ढाका में भारतीय हाई कमीशन को धमकी दी जा रही है। बांग्लादेशी नेताओं और अराजक तत्वों के भड़काऊ बयान सामने आए हैं। लेकिन युनूस सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसे देखते हुए भारत सरकार ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब करने का कदम उठाया।