बरनाला एवं मानसा में जन-जागरूकता अभियान: निष्क्रिय खातों की जमा राशि का होगा निपटारा
Public awareness campaign in Barnala and Mansa:
भारत सरकार, वित्त मंत्रालय द्वारा जारी “आपकी पूंजी–आपका अधिकार” जन-जागरूकता अभियान 1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के नेतृत्व में अग्रणी जिला प्रबंधकों द्वारा सभी वित्तीय संस्थाओं के सहयोग से, भारत सरकार एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, पंजाब के संयोजक श्री परमेश कुमार ने बताया कि पंजाब में विभिन्न बैंकों के 83.32 लाख खातों में लगभग ₹3197 करोड़ की राशि जमाकर्ताओं द्वारा समय पर दावा न किए जाने के कारण भारतीय रिज़र्व बैंक को स्थानांतरित की जा चुकी है। इन राशियों के वास्तविक मालिकों की पहचान कर उन्हें वापस लौटाने के उद्देश्य से अब तक पंजाब के 21 जिलों में विशाल शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। अभियान के अगले चरण में 19 दिसम्बर 2025 को बरनाला एवं मानसा में विशाल शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बैंक, बीमा, पेंशन एवं म्यूचुअल फंड विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, पंजाब के उप-महाप्रबंधक श्री रामकिशोर मीना ने बताया कि यदि बैंक खातों में निर्धारित अवधि तक कोई लेन-देन नहीं होता है, तो खाता निष्क्रिय हो जाता है तथा 10 वर्षों के बाद उसमें जमा राशि भारतीय रिज़र्व बैंक को हस्तांतरित कर दी जाती है। उन्होंने बताया कि बरनाला में 1,23,868 खातों में ₹35.48 करोड़ तथा मानसा में 1,61,159 खातों में ₹37.40 करोड़ की राशि वर्तमान में बिना दावे के पड़ी हुई है।
उन्होंने यह भी बताया कि इसी प्रकार म्यूचुअल फंड एवं बीमा में निवेशित राशि को भी परिपक्वता तिथि पर प्राप्त करना आवश्यक होता है। जिन पुरानी दावा-रहित जमा राशियों, म्यूचुअल फंड एवं बीमा निवेशों का अब तक दावा नहीं किया गया है, उन्हें प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी शिविरों में प्रदान की जाएगी। ऐसे जागरूकता शिविर देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि दावा-रहित राशि उसके वास्तविक मालिक, नामित व्यक्ति अथवा कानूनी उत्तराधिकारियों को वापस की जा सके।
अधिक जानकारी के लिए नागरिक भारतीय रिज़र्व बैंक के उद्गम पोर्टल (UDGAM Portal) अथवा अपनी नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। शिविर के दौरान ग्राहक पुनः केवाईसी (KYC), नामांकन अद्यतन जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।