पुलिस ने चाकू की नोक पर एक्टिवा स्कूटर पर सवार लूटमार करने वाले तीन शातिर आरोपियो को किया काबू

Police Apprehended Three Notorious Suspects

Police Apprehended Three Notorious Suspects

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से लूटमार किया गया मोबाइल फोन, आधार कार्ड और दो कमानीदार चाकू के अलावा वारदात के समय इस्तेमाल एक्टिवा स्कूटर को भी अपने कब्जे में लिया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Apprehended Three Notorious Suspects: यूटी साउथ डिविजन का अहम थाना माने जाने वाले और हरदम से मुस्तैद रहने वाले थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने एरिया से चाकू की नोक पर लूटमार करने वाले एक्टिवा स्कूटर पर सवार तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान राम दरबार निवासी 21 वर्षीय बंटी,19 वर्षीय अभिजीत कुमार उर्फ गोलू और 22 वर्षीय नितिन उर्फ चिंटू के रूप में हुई है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से लूटमार किया मोबाइल फोन,आधार कार्ड और वारदात के समय इस्तेमाल दो कमानीदार चाकू के अलावा वारदात के समय इस्तेमाल एक्टिवा स्कूटर को भी अपने कब्जे में लिया।आरोपियों के खिलाफ 304(2),351(2),351(3) ,3(5) एडेड 317(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत थाना 31 में मामला दर्ज है।पकड़े गए आरोपी लुटेरों को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला था कि एरिया से लूटमार करने वाले तीन एक्टिवा स्कूटर पर सवार आरोपी सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।पुलिस ने तीनों आरोपियों को तुंरत गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया है।

क्या था मामला।

जानकारी के अनुसार पीड़िता शिकायतकर्ता गांव फेदा निजामपुर चंडीगढ़ निवासी ने पुलिस को बताया कि वह 14 दिसबर को शाम करीब 4 बजकर 20 मिनट पर साइकिल पर सवार होकर सेक्टर 47 सी में काम पर जा रही थी। जैसे ही पीड़िता महिला सैक्टर 47 स्थित एक घर के पास पहुंची तो इसी दौरान एक्टिवा स्कूटर पर सवार तीन शातिर आरोपी पीछे से आए।और उसका रास्ता रोक दिया।उनमें से एक ने अपनी जेब से चाकू निकाला उसे धमकी दी कि उसके पास जो कुछ भी है। वह सब दे दे। पीड़िता डर गई और दूसरे दो युवकों ने उसकी साइकिल पकड़ ली। जिस युवक के हाथ में चाकू था।उसने साइकिल की टोकरी से ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन और डॉक्यूमेंट वाला पर्स ले लिया।उन्होंने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो वे उसे जान से मार देंगे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी बंटी के खिलाफ थाना 31 में तीन अलग अलग अपराधिक मामले दर्ज है।जांच के दौरान थाना पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाशी ली।और उनकी तलाशी के दौरान आरोपी बंटी से एक कमानीदार चाकू,आरोपी अभिजीत से एक चाकू  और पीड़िता का मोबाइल फोन और आरोपी नितिन से पीड़िता का आधार कार्ड बरामद किया गया।और दो कमानीदार चाकू बरामद होने के बाद उक्त मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 जोड़ी गई।अपराध में इस्तेमाल किया गया एक्टिवा भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

थाना 31 पुलिस पहले भी कई अहम मामलों को सुलझा चुकी है।

जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम एरिया में हुई अपराधिक वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियो की धरपकड़ कर चुकी है।जिसमें गोल्ड चैन और अन्य स्नैचिंग,लूटमार,घरों और वाहन चोरी,शराब की सप्लाई,हत्या और हत्या का प्रयास,अन्य आपराधिक वारदातो और खासतौर पर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। थाना प्रभारी का कहना है कि अगर किसी अपराधी ने एरिया में किसी भी तरह की किसी भी वारदात या फिर नशीले पदार्थों की सप्लाई की तो पुलिस किसी को भी बख्शेगी नहीं सख्त से सख्त कारवाई करेगी।यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।