UP: रिटायर्ड DSP ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी, किडनी की बीमारी से थे परेशान
BREAKING
अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को प्राइवेट लंच पर बुलाया; व्हाइट हाउस के बंद कमरे में दोनों के बीच बैठक, भारत को आखिर क्या संकेत? हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने निशित कटारिया; कांग्रेस ने प्रदेश और जिलास्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की, यहां पूरी लिस्ट हिमाचल में बड़ा हादसा; मंडी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, इतने लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, कई गंभीर, अफरा-तफरी मची

UP: रिटायर्ड DSP ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी, किडनी की बीमारी से थे परेशान

Retired DSP shot himself

Retired DSP shot himself

Retired DSP shot himself: लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है जिसने सबको चौंका दिया है. रिटायर्ड DSP कैलाश चंद्र ने खुद को गोली मार करके आत्महत्या कर ली है. 73 साल के रिटायर्ड DSP ने अपने घर में, अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग जब कमरे में पहुंचे तो उन्होंने शव के पास रिवाल्वर पड़ी देखी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह लंबे समय से मल्टी डीसीज़ से ग्रसित थे. इसी बीमारी से तंग होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहना है पुलिस का?

पुलिस ने बताया कि कैलाश चंद्र के भांजे ने गुडम्बा पुलिस स्टेशन पर फोन करके मामले के बारे में सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम भेजी गई. पुलिस ने आगे बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार यह माना जा सकता है कि अपनी बीमारी से परेशान होने के कारण रिटायर्ड DSP ने यह कदम उठाया है. कैलाश चंद्र ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर ली और खुद के सीने पर गोली मारी है.

साल 2010 में हुए थे रिटायर

साल 2010 में वह अपने पद से रिटायर हुए थे. लखनऊ के गुडंबा में उनका आवास था जहां पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आस-पास के लोग सहम गए हैं. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. कई अधिकारी भी इस मामले में जुटे हुए हैं. यह दावा नहीं किया गया है कि मौत का कारण क्या है.

यह पढ़ें:

पैर में बंधी जंजीर के साथ SSP ऑफिस पहुंचा बुजुर्ग, बोला- साहब! बेटा और बेटी से बचा लो

मोबाइल देखते-देखते जागी ऐसी हवस, भूल गया वो बहन है...भाई ने किया शर्मनाक काम; राज छिपाने के लिए किया कत्ल

बजट में जयश्री राम, अयोध्या में लौटेगा त्रेतायुगीन वैभव; योगी सरकार ने खोला खजाना