हिमाचल के कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल

हिमाचल के कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल

Himachal Pradesh Minister Portfolio

Himachal Pradesh Minister Portfolio

शिमला, 2 फरवरी: Himachal Pradesh Minister Portfolio: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर  अपने मंत्रियाें के विभागाें में फेरबदल किया है। दाे नए बने मंत्रियाें काे विभागाें का बंटवारा करने के बाद जिन तीन मंत्रियाें से विभाग वापिस लिए गए थे उन तीनाें मंत्रियाें काे मुख्यमंत्री ने नए विभागाें का अतिरिक्त दायित्व साैंपा है। इस तरह मुख्यमंत्री ने कुल मिला कर 6 मंत्रियाें के विभागाें में फेरबदल िकया। विभागाें में किए गए फेरबदल के बाद अब मुख्यमंत्री के पास पहले की तरह वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, याेजना, कार्मिक एवं अन्य गैर अाबंटित विभागाें का दायित्व रहेगा। इसी तरह उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहाेत्री पहले की तरह जल शक्ति विभाग, परिवहन, भाषा कला एवं संस्कृति तथा सहकारिता विभाग देखते रहेगें। कर्नल धनी राम शांडिल से श्रम एवं राेजगार विभाग वापिस लिया गया है, इसके बदले उनकाें सैनिक कल्याण का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। वह पहले की तरह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अाैर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भी देखते रहेंगे। प्राे चंद्र कुमार के पास पहले की तरह कृषि एवं पशुपालन विभाग का दायित्व रहेगा। उद्याेग मंत्री हर्ष वर्धन चाैहान अब उद्याेग के साथ संसदीय मामले तथा श्रम एवं राेजगार विभाग का अतिरिक्त विभाग देखेंगे। इससे पहले उनसे अायुष मंत्रालय वापिस िलया गया था। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी काे अब जन िशकायत निवारण का विभाग दिया गया है।  शिक्षा मंत्री राेहित ठाकुर अब उच्च एवं प्रारंभिक शिक्षा के साथ मुद्रण एंव प्रकाशन मंत्रालय का कार्यकभार भी देखेंगे। उनसे पहले तकनीकी शिक्षा िवभाग वापिस लिया गया था। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूध सिंह के विभागाें में किसी भी तरह का बदलाव नहीं िकया गया है। लाेक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य िसंह काे अब शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त जिम्मा भी  साैंपा गया है। इससे पहले उनसे युवा सेवाएं एव खेल विभाग वापिस लिया गया था। दाे नए मंत्रियाें राजेश धर्माणी अाैर यादवेंद्र गाेमा काे पहले के विभागाें के अलावा नए विभाग दिए गए है।  इसके तहत राजेश धर्माणी काे टीसीपी अाैर हाउसिंग अाैर तकनकी शिक्षा के साथ व्यवसायिक एवं अाैद्याेगिक प्रशिक्षण का अतिरिक्त दायित्व साैंपा गया है।  अायुष के साथ युवा सेवा अाैर खेल विभाग देख रहे यादवेंद्र गाेमा काे अब विधि विभाग का अतिरिक्त जिम्मा साैंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार देर शाम काे अधिसूचना जारी कर दी है।

यह पढ़ें:

UP: जमीनी विवाद में ट्रिपल मर्डर से दहला लखनऊ, दबंगों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली

लखनऊ सरिता हत्याकांड : गले में दुपट्टा कसकर सौ मीटर तक घसीटा, प्रेमी ने पूछताछ में बयां की बर्बरता की कहानी

पेड़ पर लटका मिला यवक का निर्वस्त्र शव, रात में किया था कॉल...'पापा मुझे बचा लो', PCS की कर रहा था तैयारी