preparations for heat stroke

Haryana : गर्मी में लू से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करें संबंधित विभाग : डीसी

Districe-Administration-Yam

preparations for heat stroke

preparations for heat stroke : यमुनानगर। जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं उपायुक्त राहुल हुड्डा ने लघु सचिवालय सभागार में आगामी गर्मी के मौसम में हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कुमार कौशल की वीसी उपरांत संबंधित विभागाध्यक्षों की समीक्षात्मक बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग गर्मी के मौसम में हीट वेव से बचाव के लिए पूरी तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करें। साथ ही आमजन को गर्मी में जलापूर्ति निर्धारित शेड्यूल अनुसार मिले इसके लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि गर्मी से निजात दिलाने में जल अति महत्वपूर्ण है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप से जल को व्यर्थ न बहाए। 

आगजनी से निपटने के लिए फायर ऑडिट कराने के निर्देश

डीसी ने वीसी उपरांत मुख्य सचिव की ओर से दिए गए निर्देशों की अनुपालना प्रभावी तरीके से करने के आदेश संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए। डीसी ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को गांव में पीने के पानी के लिए प्याऊ लगवाने सहित पीएचसी व सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में राहत स्वरूप दवाइयां व ओआरएस उपलब्ध करने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने गर्मी में आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के मद्देनजर फायर ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, के अधिकारियों के साथ गर्मी व हीट वेव का रबी फसलों की उपज पर प्रभाव सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी करने, ग्रीष्मकालीन फसलों पर मौसम की स्थिति के प्रभाव को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों बारे जागरूक करने के आदेश दिए। उन्होंने वन और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को आरक्षित व संरक्षित वनों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने, वन्यजीवों के लिए पीने के पानी जैसे तालाबों/जल निकायों की व्यवस्था सुनिश्चित करने, आरक्षित वनों में जल की कमी का सामना कर रहे मानव आवासों में जल की व्यवस्था करने सहित अधिक से अधिक पौधरोपण करने के निर्देश दिए। 

गर्मी में श्रमिकों के कार्य समय में लाएं बदलाव

डीसी राहुल हुड्डा ने ग्रामीण विकास व विकास एवं पंचायत, पंचायती राज संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे मनरेगा श्रमिकों के लिए दिन के समय अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए काम के घंटों को पुनर्निर्धारित करने के आदेश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कार्य स्थलों पर पानी के कियोस्क, नलकूप, टैंकरों का प्रावधान करवाने, तालाबों, कृत्रिम झीलों के निर्माण जैसी वैकल्पिक आजीविका गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, वाष्पीकरण द्वारा पर्यावरण को ठंडा करने, शीतलन केंद्र जैसे मंदिर, सार्वजनिक भवन और मॉल की पहचान करते हुए एनजीओ, सामुदायिक समूह और आम जनता के लिए पेयजल कियोस्क या व प्याऊ की व्यवस्था करने, हीट वेव की स्थिति के दौरान पीने का पानी की उलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।

जीवन रक्षक दवाओं व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो : डीसी

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दवाओं की आपूर्ति स्थिति का अवलोकन करें। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ओआरएस, तरल पदार्थ, जीवन रक्षक दवाओं व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीएचसी/पीएचसी में, जहां भी ए.सी. और कूलर उपलब्ध हैं, हीट स्ट्रोक कक्ष में उपयोग किए जाने, आवश्यकता और उपलब्धता के अनुसार सीएचसी और पीएचसी में बर्फ और बर्फ के ठंडे पानी का प्रावधान, प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में ठंडे पानी को मिट्टी के बर्तनों में संग्रहित करने, सभी एंबुलेंसों और अन्य पीएचसी वाहनों को मरीजों को रेफर करने के लिए चलने योग्य रखने, बिजली कटौती के दौरान पावर बैक अप का प्रावधान, गर्मी की लहर के खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने, व्यक्ति जोखिम को कैसे कम करें, स्वास्थ्य कर्मियों की सभी श्रेणियों को ताप तनाव विकारों, रोकथाम और पर संवेदनशील बनाने, गर्मी से संबंधित मामलों के प्रबंधन के लिए मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों (एमएचयू) को प्रशिक्षित करने, सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में सभी चिकित्सा सुविधाओं सहित सुरक्षा, फायर ऑडिट और मॉक ड्रिल के लिए उठाए गए कदमों बारे विस्तार से समीक्षा की गई। 

पब्लिग लिडिंग कार्यालयों मे पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं

डीसी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक, बाजार, अस्पताल, पब्लिक डिलिंग से संबंधित कार्यालयों में नगर परिषद, नगर पालिका, विकास एवं पंचायत विभाग के सहयोग से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

ये भी पढ़ें ...

Haryana : मेट्रो के माध्यम से पिंजौर- कालका को चंडीगढ़ से जोड़ा जाए, मुख्यमंंत्री मनोहरलाल का सुझाव

 

ये भी पढ़ें ...

प्रोपर्टी टैक्स पर मनमानी करने वाले अधिकारियों पर गाज