Outcry for water in Himachal due to heavy rains, people are facing problems

भारी बारिश से हिमाचल में पानी के लिए हाहाकार, लोगों हो रही परेशानी 

Outcry for water in Himachal due to heavy rains

Outcry for water in Himachal due to heavy rains, people are facing problems

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जल एवं सिंचाई की 1044 योजनाओं में गाद भरने से पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। राजधानी शिमला के कुछ इलाकों में सोमवार को चौथे दिन भी पीने का पानी नहीं मिला। लोग टैंकर मंगवाकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, जगह-जगह भूस्खलन के कारण राज्य भर में 301 छोटी-बड़ी सड़कें बंद हो गई हैं। बिजली के 140 ट्रांसफार्मर बंद हैं। रविवार रात मंडी के बाघी नाला में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण कुल्लू-मनाली एनएच पर हजारों पर्यटक फंस गए। रविवार की रात उन्हें बच्चों के साथ गाड़ियों में गुजारनी पड़ी। 21 घंटे बाद सोमवार शाम साढ़े चार बजे तक यहां एकतरफा आवाजाही ही बहाल हो सकी। सोमवार को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन भी प्रभावित रहा। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर के लिए बेर लेकर जाने वाली करीब 100 गाड़ियां यहां फंसी हुई हैं।

Water crisis major issue for Shimla residents : The Tribune India

कुल्लू-मंडी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से सोमवार सुबह कुल्लू में दूध, अखबार और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति नहीं हो सकी। सोमवार को भी कालका-शिमला के बीच अप और डाउन की आठ ट्रेनें रद्द रहीं। राजधानी शिमला में सोमवार दोपहर बाद बादल बरसे। शहर में करीब एक घंटे में 22 मिमी बारिश हुई। नाहन, सोलन, मनाली ऊना और भुंतर में भी मूसलाधार बारिश हुई है।

Shimla Water Crisis: Steps That Can Help India's Hill Stations Save Water

मंडी के बागी नाला में बादल फटने से आई बाढ़ से एक स्कूल की इमारत ढह गई। इससे शिक्षा विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। नाले के बहाव में गौशाला समेत एक महिला बह गई है। अभी तक उनका सुराग नहीं मिल सका है। बिलासपुर जिले में मक्के की फसल को भारी नुकसान हुआ है। झंडूता की आधा दर्जन पंचायतों में मक्की की फसल बह गई है।

Shimla water crisis: Himachal Pradesh HC takes notice, asks if new  construction should be allowed

आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 28 से 30 जून तक बारिश का येलो अलर्ट है।शिमला, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार इस दौरान मानसून पूरी तरह से सक्रिय है।